बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 7 दिनों में 600 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है। अब इसी को देखते हुए कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ की रिलीज को रीशेड्यूल कर दिया है। पहले यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज की जाएगी। ‘शहजादा’ से कार्तिक आर्यन बतौर प्रोड्यूसर इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन पहली बार एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने से कार्तिक के फैंस को थोड़ा झटका तो लगा है, लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें इस बात की खुशी भी है कि कार्तिक की फिल्म का पठान से क्लैश नहीं होगी। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। ये फिल्म 2020 की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वैकुंठप्रेमुलु’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।
क्यों बढ़ाई गई ‘शहजादा’ की रिलीज डेट
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ 10 फरवरी को रिलीज होनी थी। लेकिन हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया। कहा गया कि उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म पठान के सम्मान में यह फैंसला लिया है। हालांकि रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने ऐसा इसलिए किया ताकि फिल्म को फायदा मिल सके।
रिलीज टलने से ‘शहजादा’ को होगा नुकसान
17 फरवरी को फिल्म रिलीज करने के फैंसले से ‘शहजादा’ शाहरुख खान की फिल्म से तो बच गई लेकिन इसी दिन हॉलीवुड से मार्वल की सुपरहीरो फिल्म ‘Ant-Man and the Wasp: Quantumania’भी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का फैंस का बेस्ब्री से इंतजार है। इंडिया में मार्वल की फिल्मों की तगड़ी फैंन फॉलोइंग है। इस स्टूडियो की लास्ट फिल्म ब्लैक पैंथर ने भी भारत में तगड़ी कमाई की थी। हालांकि फिल्म शहजादा के टलने का क्या असर होगा। यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।