scorecardresearch

Bigg Boss 16: प्राइज मनी वापस पाने की खातिर बेरहम हुए घरवाले, इन कंटेस्टेंट्स की लगी वाट

Bigg Boss News: बिग बॉस के घर में फिनाले तक पहुंचने की जंग जारी है। अर्चना गौतम, शालीन और प्रियंका टिकट टू फिनाले की ओर बढ़ चुके हैं।

Bigg Boss 16, Shalin Banot, Archana Gautam, Priyanka chahar chaudhary
बिग बॉस 16/Bigg Boss 16

Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस 16 आखिरी चरण पर पहुंच चुका है और शो में अब केवल 7 ही कंटेस्टेंट्स बचे हैं। निमृत कौर (Nimrit Kaur Alhuwalia) टिकट टू फिनाले जीतकर पहली ही फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। अब शालीन भनोट (Shalin Bhanot), प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) भी फिनाले में पहुंचने वाले अन्य कंटेस्टेंट बन चुके हैं।

लेकिन इनके लिए टिकट टू फिनाले इतना आसान नहीं होने वाला है। इन तीनों को प्राइज मनी वापस लाने के लिए नॉमिनेटेड सदस्य सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer), एमसी स्टैन (MC Stan) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) का सामना करना होगा। बिगबॉस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो साझा किया गया है, जिसमें नॉमिनेटेड घरवाले इन सेफ कंटेस्टेंट्स से उनकी दावेदारी छीनने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रोमो में देखा जा सकता है कि अर्चना, प्रियंका और शालीन एक-एक पिलर को पकड़कर खड़े हैं और बाकी के घरवाले उनपर पानी और अन्य चीजें फेंककर उन्हें उनकी जगह से हटाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस बीच नॉमिनेटेड घरवालों ने पानी, तेल के अलावा वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल भी किया। अब देखना ये होगा कि क्या फिनाले का टिकट जीते हुए ये कंटेस्टेंट अपनी जगह बचा पाएंगे या इनकी जगह नॉमिनेटेड सदस्य लेंगे।

सुंबुल से नाराज हुई मंडली
बता दें कि फिनाले तक पहुंचने का टास्ट दो ग्रुप में बंटा हुआ था। एक में मंडली के लोग सुंबुल, शिव और स्टैन थे और दूसरे ग्रुप में शालीन, प्रियंका और अर्चना थे। इस टास्ट में दोनों ग्रुप को बिना किसी घड़ी की मदद से 27 मिनट का अंदाजा लगाना था। प्रत्येक कंटेस्टेंट को 9-9 मिनट का अंदाजा लगाना था। लेकिन सुंबुल के कारण मंडली ये टास्क हार गई। जिसके बाद से उनका व्यवहार अजीब हो गया और उन्होंने अपने दोस्तों से बात करना बंद कर दिया। हालांकि निमृत और शिव लगातार उनसे बात करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सुंबुल ने बात नहीं की। जिसके बाद वह उससे नाराज नजर आए।

वीकेंड के वार में दिखेंगे नए होस्ट
बिग बॉस का ये सीजन अन्य सीजन से काफा अलग है। इसमें सलमान खान (Salman Khan) के अलावा कई अन्य सितारे नजर आ चुके हैं। सीजन की शुरुआत में सलमान खान डेंगू की चपेट में आ गए थे, तब फिल्ममेकर Karan Johar ने शो को होस्ट किया था। बीते वीकेंड के वार को फराह खान ने होस्ट किया था। अब खबर है कि फिनाले तक सलमान खान नहीं नजर आएंगे। आने वाले हफ्ते में करण जौहर बिग बॉस होस्ट करेंगे।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-02-2023 at 14:54 IST
अपडेट