प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ से मुलाकात ही और उनकी जमकर तारीफ की। इस मुलाकात में उन्होंने म्यूजिक, कल्चर, भारत की सभ्यता और योगा की ढेर सारी बातें की। दिलजीत ने भी पीएम की खूब सराहना की। पीएम मोदी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इस मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया गया है। दिलजीत ने भी इसे नए साल की बेहतरीन शुरुआत बताया है।
पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद दिलजीत ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनके साथ तस्वीरें शेयर की, जिनके साथ उन्होंने लिखा, “2025 की शानदार शुरुआत। पीएम नरेंद्र मोदी जी के साथ एक बहुत यादगार मुलाकात। हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की।” उनके ट्विटर पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “दिलजीत दोसांझ के साथ एक शानदार बातचीत, वह सचमुच बहुआयामी है, प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हमने संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ से जुड़ी बातें की।”
इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस मुलाकात की झलक शेयर की है। एक वीडियो जिसमें दिलजीत के आने से लेकर उनके साथ बातचीत तक सबकुछ है।
क्या हुई बातचीत?
पीएम ने दिलजीत से कहा, “हिंदुस्तान के गांव का एक लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है। आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा और आप जीतते ही जाते हो लोगों को।”
दिलजीत ने की ये बातें
पीएम की बात सुनने के बाद दिलजीत ने कहा, “हम पढ़ते थे मेरा भारत महान, लेकिन जब मैं भारत घूमा न जी पूरा, तो मेरे को पता चला क्यों कहते हैं ऐसा।” पीएम ने कहा कि भारत में एक शक्ति है। दोसांझ ने इस पर कहा कि सबसे बड़ा जादू अगर कुछ है वो योग है। फिर पीएम मोदी ने कहा कि जिसने योगा को अनुभव किया है वो इसकी ताकत जानता है।
दोसांझ ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने आपका एक इंटरव्यू देखा था सर हाल ही में, हमारे लिए प्रधानमंत्री एक बहुत बड़ा पद है तो उसके पीछे जो मां, एक बेटा और एक इंसान है वो कई बार… जब आप अपनी मां को लेकर गंगा मैया गए, वो दिल भरा सर, वो दिल को टच होता है सर। वास्तव में ये दिल से बात निकली है तभी दिल तक गई।”
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में लुधियाना में भारत में अपने दिल-ल्यूमिनाटी टूर को खत्म किया है। दिलजीत दोसांझ इस टूर के दौरान कुछ चीजों को लेकर खूब सुर्खियों में भी रहे। डिटेल में खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…