PM Narendra Modi Box Office Collection Day 8: फैन्स को मोदी की बायोपिक खूब रास आ रही है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय देश के पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में मोदी से जुड़ी बारीकियों को दिखाया गया है। मोदी ने अपने जीवन में कैसे संघर्ष किया, बुरे हालातों में खुद को कैसे संभाला, देश की राजनीति में उन्होंने कैसे दिलचस्पी ली और फिर कैसे वह भारत माता की सेवा में उतर आए राजनीति में ये सब फिल्म में दिखाया गया है।

फिल्म देख फैन्स मोदी की विचारधारा और उनके जीवन आचरण से काफी प्रभावित होते दिख रहे हैं। फिल्म में मोदी के किरदार को देख लोग हंस रहे हैं रो रहे हैं, दर्शकों द्वारा देश के इस अहम किरदार को महसूस किया जा रहा है।

इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें, कि इसी के चलते फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.88 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि उस वक्त अंदाजे लगाए जा रहे थे कि फिल्म 1 करोड़ के आसपास की कमाई कर सकती है। फिर भी इस बायोपिक ने उम्मीद से ज्यादा की कमाई की। फिल्म का कलेक्शन शनिवार को रहा- 3.76 करोड़ रुपए। रविवार को ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की बायोपिक ने कमाए 5.12 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म ने बटोरे 2 करोड़ रुपए। मंगलवार को फिल्म ने कमाए 1.70 करोड़ रुपए। वहीं बुधवार को फिल्म ने कमाए- 1.71 करोड़ रुपए। गुरुवार को फिल्म ने 1.31 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म अब तक टोटल 19.21 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

बता दें, विवेक ओबेरॉय फिल्म की शुरुआत में पीएम मोदी के रूप में दर्शकों को पचते नहीं है। लेकिन बाद में पर्दे पर विवेक को मोदी रूप में देखने की आदत हो जाती है। बाकि विवेक की अदाकारी भी अच्छी बताई जा रही है।

फिल्म में विवेक के पिता सुरेश ओबेरॉय भी काम करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में ओबेरॉय को पीएम मोदी जैसा लुक देने के लिए काफी मेहनत की गई हैं। फिल्म की पटकथा, स्टोरी एंगल दर्शकों को पसंद आ रहा है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)