PM Narendra Modi Box Office Collection Day 3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में PM मोदी की भूमिका में विवेक ओबेरॉय हैं। फिल्म में मोदी के बचपन के कुछ किस्सों से लेकर जवानी तक के जीवन सफर और उसके बाद देश के लिए मोदी का समर्पण दिखाया गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी कमाई कर रही है। दूसरे दिन भी कमाई के मामले में फिल्म को लेकर ग्रोथ दिखाई दी।

कुल मिला कर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मेट्रो सिटीज में भी सिनेमाघरों में इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। बताते चलें कि ओपनिंग डे पर फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ने 2.88 करोड़ रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म ने कमाए 3.76 करोड़ रुपए। तो वहीं रविवार को इस फिल्म ने कमाए- 5.12 करोड़ रुपए। ऐसे में फिल्म ने टोटल कमाई की 11.76 करोड़ रुपए।

बता दें, विवेक ओबेरॉय की ये फिल्म तो बहुत पहले ही रिलीज हो जानी  थी। लेकिन इस फिल्म की रिलीज जेट को कई बार टाला गया। अप्रैल के महीने में फिल्म को रिलीज किया जाना था। लेकिन लोकसभा इलेक्शन 2019 सामने होने के चलते इस फिल्म की रिलीज तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा। अब जाकर फिल्म रिलीज हुई। ऐसे में पीएम मोदी की बायोपिक का दर्शकों को काफी वक्त से इंतजार था। अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों मे आई है तो फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

ये फिल्म ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी है। फिल्म में राजेंद्र गुप्ता ने मोदी के पिता का रोल अदा किया है। मनोज जोशी फिल्म में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के रोल में हैं। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए विवेक ओबरॉय ने कहा था कि लोग उनके काम की तारीफें कर रहे है। विवेक कहते हैं- ‘लोगों का कहना है कि मेरे बोलने का लहजा और चाल-ढाल को देखकर वह भूल जा रहे हैं कि विवेक को स्क्रीन पर देख रहे हैं। 20 मिनट के बाद हम केवल मोदी जी को ही देखते हैं। मैंने और मेरी टीम ने इस तरह का रिएक्शन पाने के लिए कड़ी मेहनत की है।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)