बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखती नजर आती हैं।
अब हाल ह में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के वीडियो पर रिएक्ट किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में पीएम मोदी के हाथ में ग्लास है और इस दौरान जो बाइडेन उनसे कुछ कहते हैं, जिस पर पीएम बिना बाइडेन की पूरी बात सुने ही हंसने लगते हैं।
जिस पर कुछ लोगों का कहना है कि कुछ लोगों ने ये भी कहा कि पीएम मोदी को अक्सर विश्व नेताओं के साथ ऐसे ही हंसते हुए देखा जाता है क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि वो सब क्या कह रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। अब कंगना ने अब ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
क्या बोलीं कंगना रनौत
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “कैसा कलियुग मनुष्य के सर पे नाच रहा है, जो की पशुओं के मास या रक़्त का आहार नहीं करता, जो कभी धूम्रपान या मदिरा सेवन नहीं करता ऐसे भले मानुष को नीचा दिखाया जा रहा है की पेग पकड़ कर हवा में घुमाना नहीं आता। ऐसे अच्छे आदमी को अपमानित किया जा रहा है कि उसे पैग पकड़ना ही नहीं आता। एल्कोहॉल हर तरह से मेडिकली, क्लिनिकलीस साइंटिफिकली प्रूव हो चुका है कि ये ह्यूमन सिस्टम को सौ फीसदी नुकसान करता है।”
कंगना ने आगे लिखा कि “क्या जो बाइडेन जमीन पर बैठकर हाथ से खाना खा सकते हैं। हमारे प्रधानमंत्री को उन चीजों की चिंता क्यों करनी चाहिए जो उनके स्टैंडर्ड से बहुत नीचे है।” कंगना रनौत के इस ट्वीट पर लोग उल्टा एक्ट्रेस पर ही निशाना साधने क कोशिश कर रहे हैं। लोग एक्ट्रेस के शराब के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए कह रहे हैं कि दीदी आप तो ज्ञान मत ही दो।”
इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही ‘चंद्रमुखी-2’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह एक तमिल फिल्म है, जिसमें राघव लॉरेंस लीड रोल में हैं। इसके अलावा वह ‘तेजस’ में भी दिखाई देंगी। इनके अलावा ‘इमरजेंसी’ फिल्म भी रिलीज होने के लिए लाइन में हैं।