उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार एक बार फिर बनती दिखाई दे रही है। अब एग्जिट पोल सामने आने के बाद लोग शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) को ट्रोल कर रहे हैं। चुनाव से पहले मुनव्वर राणा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर यूपी में फिर से भाजपा आ जाती है तो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। शायर के इसी बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

शायद मुन्नवर राणा को लोग कर रहे हैं ट्रोल: यूपी बीजेपी सोशल मीडिया कन्वेनर सौरभ मरोडिया ने मुनव्वर राणा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “आखिरी सलाम उत्तर प्रदेश से।” शेयर की गई तस्वीर में मुनव्वर राणा कहीं सफर पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जितिन नाम के यूजर ने लिखा कि “देख लेना, अगर भाजपा यूपी में जीत जायेगी, तब मुनव्वर राणा यूपी छोड़ने की बात करेंगे फिर वामपंथियों का ईकोसिस्टम शोर मचायेगा, भाजपा वाले दबाव में आकर मुनव्वर को यूपी नहीं छोड़ने के लिए कहेंगें और फिर वो वही रुक जाएंगे। भाजपा वालों के साथ हमेशा ऐसा ही होता है।”

लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं: संदीप तोमर नाम के यूजर ने लिखा कि “कोई मुन्नवर राणा का टिकट बुक करा दो भैया, 10 तारीख को बाबा जी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं।” विमल पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि “जनाब मुनव्वर राणा साहब खुद ही यूपी छोड़ेंगे या उत्सवी माहौल में उन्हें बॉर्डर तक पहुंचाना होगा? दिल्ली या राजस्थान ही जाएंगे। जो भी हो बुजुर्गवार बात के तो पक्के हैं। योगी जी के शपथ लेते ही यूपी छोड़ देंगे, ऐसा उन्होंने कहा था…मैने नही?”

अमरेश राय नाम के यूजर ने लिखा कि “किसी के पास मुनव्वर राणा का फोन नंबर हो तो कन्फर्म कर लो भाई ,पैकिंग करने में अकेले परेशानी तो नही हो रही है, बुजुर्ग हो गए हैं।” प्रवीण कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “मुनव्वर राणा और जो योगी जी के मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेश छोड़ने वाले थे, कोई उनको जाकर बोल दे कि योगी जी दोबारा से आ रहे हैं।”

दीपक सिंह तोमंर नाम के यूजर ने लिखा कि “मुनव्वर राणा के साथ ही जितने भी जिन्नावादी यूपी में हैं, सभी अपना समान पैक कर लो, दो दिन का अभी टाइम है उसके बाद तो यूपी में बुलडोजर ही चलेगा।” हेमंत जांगला नाम के यूजर ने लिखा कि “अरे मैं भी यही पूछ रहा था, चलो सब मिलकर पूछते हैं और हां रास्ते के लिए लंच/ डिनर जरूर पैक करवा देना, इतना तो बनता ही है।”

धर्मेन्द्र तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि “शायद स्थान न बदल कर नाम ही बदल दें, मनोहर सिंह राणा।” लक्षमण सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “मुनव्वर राना ने यूपी से जाने के लिए तांगा बुक कर लिए हैं। बस सामान बांधने में उनकी थोड़ी मदद कर दीजिए।” श्रीवांश शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि “मुनव्वर अभी निकल जाओ नहीं तो 10 के बाद आजम के साथ भी रहना पड़ सकता है।”