Shahrukh Khan’s Pathaan Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग 19 जनवरी से शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन शाहरुख खान के फैंस का क्रेज देखने को मिला। फिल्म के एडवांस टिकट कुछ ही जगहों के लिए उपलब्ध थे, बावजूद इसके पहले ही दिन 1.17 लाख टिकट बेचे गए।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही गुरुवार को रात 11 बजे तक आईनॉक्स पर 51,000 टिकट, पीवीआर में 38,000 टिकट और सिनेपोलिस में 27,000 से अधिक टिकट बेच दिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”बीओ सूनामी लोड हो रहा है।”इसके साथ उन्होंने फायर इमोजीस भी पोस्ट किए।
शाहरुख खान इस फिल्म के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक पठान रिलीज के पहले दिन ही 39 करोड़ रुपये और 41 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। हालांकि अगर ये फिल्म 40 करोड़ से भी ओपनिंग करती है, तब भी ये फिल्म शाहरुख खान की बिग ओपनर फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का मुकाबला नहीं कर पाएगी। ये फिल्म शाहरुख की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म रही थी, जिसने पहले दिन 44 करोड़ की कमाई की थी।
हालांकि ‘पठान’ पहले दिन में शाहरुख खान की अन्य फिल्म जैसे ‘चेन्नई एक्सप्रेस'(22.12 करोड़), ‘दिलवाले’ (21 करोड़) और रईस (20.42 करोड़) से अधिक का बिजनेस करेगी। बता दें कि शाहरुख खान को इस फिल्म से पहले आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया है।
विवादों में घिरी है ‘पठान’
आपको बता दें शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की ये फिल्म पहले गाने के प्रोमो के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका की बिकिनी के रंग हो या फिल्म के डायलॉग, फिल्म को विवादों के कारण कई चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है। हालांकि फैंस का क्रेज फिल्म को लेकर कम नहीं हो रहा है। दुबई के बुर्ज खलीफा फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया। इस दौरान शाहरुख के फैंस ने उनपर जमकर प्यार लुटाया।
गौरतलब है कि शाहरुख खान ने 32 साल पहले फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह बनने एक्शन हीरो आए थे, लेकिन देखते ही देखते, उनकी छवि रोमांटिक हीरो की बन गई। अब उन्हें फिर से फिल्म ‘पठान’ में एक्शन दिखाने का मौका मिला है।