बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ सात फेरे ले लिए हैं। दोनों ऑफिशियली पति-पत्नी बन चुके हैं। उन्होंने 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लिए। इसके बाद एक्ट्रेस ने वेडिंग की इनसाइड तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इसे शेयर करने के साथ ही नई जिंदगी की शुरुआत ऐलान किया। फोटोज शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘वो दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते।’ शादी के बाद कपल वेडिंग रिसेप्शन को लेकर चर्चा में है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि एक नहीं बल्कि दिल्ली से लेकर मुंबई 3-3 जगह इनका रिसेप्शन रखा गया है। चलिए बताते हैं कहां-कहां है…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा अपने दोस्तों के लिए मुंबई में तो राघव चड्ढा अपने नेताओं और सगे-संबंधियों के लिए दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी रखेंगे। वहीं, सोशल मीडिया पर शादी से पहले कुछ दिनों पहले ही एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें खुलासा हुआ था कि परिणीति-राघव का वेडिंग रिसेप्शन 30 सितंबर को चंडीगढ़ में रखा गया है। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया था और ना ही दिल्ली और मुंबई में होने वाली रिसेप्शन पार्टी को लेकर कोई ऐलान किया गया है। ऐसे में चंडीगढ़ को मिलाकर दिल्ली-मुंबई और उदयपुर को लेकर कपल के कुल चार रिसेप्शन हो गए।
उदयपुर में रखा गया था पहला रिसेप्शन
आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का वेडिंग रिसेप्शन उदयपुर में भी रखा गया था, जो कि शादी के तुरंत बाद ही शाम को आयोजित किया गया था। इससे कपल की पहली फोटो भी सामने आई थी, जिसमें उन्हें मांग में सिंदूर लगाए पिंक साड़ी में देखा गया था। वहीं, राघव को ब्लैक कलर के सूट में देखा गया था। इस दौरान कपल बेहद ही प्यारा दिखा है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को खुले बालों और पिंक साड़ी के साथ पिंक चूड़े और मांग में सिंदूर लगाकर कंप्लीट किया था।
बहरहाल, अगर परिणीति चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं। वो फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं। ये 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। शादी के बाद एक्ट्रेस की पहली फिल्म होगी, जो रिलीज होगी। वहीं, अक्षय के साथ एक्ट्रेस की ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्हें ‘केसरी’ में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था।