आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बीते काफी समय से अपनी शादी और सगाई को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। बीते दिनों पहले परिणीति और राघव को आईपीएल में साथ देखा गया था।

इससे पहले भी वह काफी बार कभी डिनर तो कभी एयरपोर्ट पर साथ देखे गए। हालांकि अभी तक सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे की दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं। लेकिन इस पर दोनों ने ही अभी तक चुप्पी साध रखी थी। अब तक राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ चुकी हैं।

वहीं अब हाल ही में राघव चड्ढा ने इस बात से पर्दा उठाया है और परिणीति चोपड़ा संग सगाई की खबरों को कन्फर्म किया है। इसी के साथ राघव ने यह भी कहा है कि उनकी सगाई में मीडिया की एंट्री नही होगी।

परिणीति संग सगाई करेंगे राघव

दरअसल हाल ही में परिणीति और राघव चड्ढा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कथित तौर पर होने वाली दुल्हन लाल रंग के कपड़ों में दिखीं तो राजनेता ने काली शर्ट और पैंट पहनकर खुद को सिंपल लुक दिया।

एयरपोर्ट पर जब कपल से शादी का सवाल किया गया तो परिणीति जहां हमेशा की तरह इस सवाल पर चुप्पी साधे नजर आईं तो वहीं राघव चड्ढा से जब मीडिया ने पूछा कि क्या शादी में वह मीडिया को बुला रहे हैं। तो इस सवाल पर राघव ने कहा कि उनकी शादी और सगाई में मीडिया की एंट्री नहीं होगी।

इस दिन होगी सगाई

कपल की करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शनिवार 13 मई को सगाई करने वाले हैं। इनकी सगाई का दिल्ली में होगी, जिसमें परिवार और दोस्तों को मिलकर कुल 150 मेहमानों के शामिल होने की खबर है। वहीं सगाई की शुरुआत ‘अरदास’ या प्रार्थना से होगी। हालांकि अभी कपल की शादी की तारीख तय नहीं हुई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों इस साल के आखिरी में शादी कर सकते हैं।

FQA

Q 1- राघव चड्ढा कितने अमीर हैं?

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की संपत्ति लगभग 50 करोड़ रुपये है।

Q 2- राघव चड्ढा का पद क्या है?

पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार