Parineeti-Raghav Engagement News: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज एक दूसरे के साथ सगाई करने वाले हैं। सगाई का कार्यक्रम दिल्ली में राघव चड्ढा के निवास स्थान पर होगा। कनॉट प्लेस स्थित उनका कपूरथला हाउस में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग कपूरथला हाउस को सजाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था, जो आज पूरा होने वाला है।
बॉलीवुड थीम में होगा जश्न
जानकारी के मुताबिक दोनों की सगाई के लिए बॉलीवुड थीम चुनी गई है। इनकी सगाई में फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति से जुड़े कुल 150 लोग शामिल होने वाले हैं। गेस्ट की लिस्ट ज्यादा लंबी नहीं है, लेकिन जश्न काफी बड़ा होने वाला है।
सगाई में ये होगा दोनों का लुक
अपने इस स्पेशन डे के लिए दोनों का लुक काफी खास होने वाला है। परिणीति बॉलीवुड के जाने माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन लहंगा पहनने वाली हैं। राघव ने अपना आउटफिट अपने फैशन डिजाइनर अंकल पवन सचदेवा से डिजाइन करवाया है। वह अचकन पहनने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों के ही जोड़ों का लुक काफी रॉयल होने वाला है।
प्रियंका चोपड़ा अपनी कजिन सिस्टर परिणीति की खुशियों में शामिल होने दिल्ली पहुंच चुकी हैं। फिलहाल वह अकेली नजर आईं, लेकिन कहा जा रहा है कि उनके पति निक जोनस और बेटी उन्हें सगाई के फंक्शन में ज्वाइन करने वाले हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पैपराजी को देख हाथ जोड़कर ग्रीट कर रही हैं।
खबरों के मुताबिक करण जौहर भी इस सगाई का हिस्सा होंगे। इनके अलावा सानिया मिर्जा, मनीष मल्होत्रा को भी खास दिन के लिए न्योता दिया गया है।
गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा भले ही अक्सर मौकों पर एक साथ नजर आए हों, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते पर खुलकर नहीं बोला है। मंगलवार को परिणीति और राघव मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे और दिल्ली पहुंचने पर पैपराजी ने उन्हें घेर लिया था। जब पैप्स ने उनसे पूछा कि शादी में बुला रहे हैं तो राघव ने मुस्कुराते हुए कहा था,”नहीं शादी में मीडिया नहीं।”