परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई की तारीख सामने आ चुकी है। दोनों 13 मई के दिन एक दूसरे को अंगूठी पहनाने वाले हैं। इनकी इंगेजमेंट सेरेमनी दिल्ली में होगी और इसमें दोनों के परिजनों के अलावा कुछ करीबी लोग ही शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक आप नेता राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई का फंक्शन दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में होगा।

कलर-कॉर्डिनेट आउटफिट्स पहनेगा ये कपल

इस खास दिन के लिए दोनों ने स्पेशल तैयारी की है। दोनों के सगाई का लुक कैसा होने वाला है इसका पता चल चुका है। परिणीति ने बॉलीवुड के जाने माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से अपना जोड़ा बनवाया है। वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो राघव का आउटफिट उनके अंकल ने तैयार किया है जो पेशे से फैशन डिजाइनर हैं।

जी हां! फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने राघव के कपड़े डिजाइन किए हैं। आप नेता अपने इस खास दिन के लिए मिनिमल अचकन पहनने वाले हैं और परिणीति उनसे मैचिंग लहंगा पहनेंगी।

ऐसा होगा राघव का लुक

राघव के आउटफिट को लेकर जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि वह प्लेन खादी सिल्क का अचकन पहनेंगे, जिसमें कोई एंब्रॉयडरी नहीं होगी। उनके लिए खादी सिल्क में मिड-थाई आइवरी कलर का अचकन बनाया गया है। उनके डिजाइनर ने बताया कि राघव काफी सिंपल कपड़े पहनना चाहते थे, इसलिए उनके लिए साधारण लुक चुना गया है।

आपको बता दें कि 9 मई को परिणीति और राघव को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। दोनों दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले परिणीति को मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट किया गया था।

शादी की खबरों पर राघव ने तोड़ी चुप्पी

दिल्ली पहुंचने पर राघव और परिणीति साथ में कार में बैठे थे। इस दौरान एक्ट्रेस ने लाल रंग का सूट पहना था और राघव ब्लैक शर्ट और पैंट में थे। पैपराजी ने उन्हें एयरपोर्ट के बाहर घेर लिया। उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया। मीडिया वालों ने पूछा क्या वह शादी में बुला रहे हैं। इसपर राघव ने मुस्कुराते हुए कहा,”नहीं शादी में मीडिया नहीं।”