संजय दत्त बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। वह फिल्मों के अलावा कभी नशे की लत से जूझने के कारण, तो कभी अंडरवर्ल्ड और आतंकवादियों से कथित संबंधों के कारण भी चर्चा में रहे हैं। यहां तक कि एक्टर के घर से एके-56 राइफल की बरामद हुई, जिसने उनकी लाइफ बदल दी।
एक्टर पर 1993 के मुंबई बम धमाकों से जुड़े अवैध हथियार रखने का आरोप लगा और उन्हें शस्त्र अधिनियम के तहत एके-56 राइफल और पिस्टल रखने के आरोप में दोषी ठहराया गया। हालांकि उन्हें साजिश के आरोपों से बरी कर दिया गया था, दत्त ने अपनी पूरी पांच साल की सजा काटी, जो उन्होंने 2016 में पूरी की।
जब शराब पिलाते थे संजय दत्त
अब एक फेमस पैपराजी फोटोग्राफर ने एक्टर से जुड़े कई खुलासे किए हैं और यह कोई और नहीं वरिंदर चावला हैं। वरिंदर ने सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए संजय दत्त के फोटोग्राफरों के साथ व्यवहार के बारे में बताया। एक किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा, “कई बार बाबा हमें शूटिंग के दौरान बुलाते और पूछते कि ओए, इधर आ… क्या तुम लोग पीते हो।
अगर हम काम के चलते मना कर देते, तो वो जिद करते हुए कहते कि मुझे लगता है तुम लोग पीते हो। फिर दूसरे लोग भी उनकी बात का समर्थन करते और वो हमें जबरदस्ती अपने साथ पीने के लिए मजबूर कर देते। हमारे पास कोई चारा नहीं था। वो इतने बड़े सेलिब्रिटी हैं कि जो लोग शराब नहीं पीते, वो भी उनके साथ बैठकर पीने लगते थे।” लास्ट में उन्होंने हंसते हुए कहा, “हम उनके घर के बाहर बैठते थे और उनके साथ शराब पीते थे।”
वरिंदर ने सुनाया किस्सा
इसके आगे वरिंदर ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया, “अपने करियर के शुरुआत में मैंने एक सेकंड हैंड मारुति जेन खरीदी थी। एक बार जब संजय दत्त फिल्मिस्तान में शूटिंग कर रहे थे, मैंने उनकी तस्वीरें खींची और जाने ही वाला था कि रिवर्स करते समय गलती से उनकी वैनिटी वैन से टकरा गई। उनके लोगों ने तुरंत मुझे घेर लिया और पैसे मांगने लगे।
मेरी कार की कीमत उनके बताए नुकसान के मुकाबले कुछ भी नहीं थी। मुझे लगा कि अब मेरी पिटाई होने वाली है, तभी संजय दत्त नीचे आए और पूछा कि क्या हुआ?’ मैंने उन्हें बताया कि मैं उनकी वैन से टकरा गया था। उन्होंने अपने लोगों की तरफ मुड़कर कहा कि इसे जाने दो। उस पल मुझे लगा जैसे वो मेरे मसीहा हों। वो हमेशा से ही बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: Box Office Report: तीसरे दिन ‘इक्कीस’ ने दी कार्तिक आर्यन की फिल्म को मात, ‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार
