अमेजन प्राइम वीडियो पर इन दिनों पंचायत वेब सीरीज धड़ल्ले से चल रही है। यह सीरीज दर्शकों के दिलो दिमाग पर गहरी छाप छोड़ रही है। इस वेब सीरीज को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इस सीरीज के डायलॉग के मीम्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। शो का हर किरदार अपने सहज अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहा है। पंचायत वेब सीरीज में प्रधान मंजू देवी का किरदार नीना गुप्ता ने निभाया है। एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। लीग से हटकर फिल्मों के जरिये इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने वालीं दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता का सफर कई मुश्किलों से भरा रहा है।
बिन शादी बेटी को दिया जन्म: पंचायत एक्ट्रेस नीना गुप्ता 80 के दशक में मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहीं थीं। वह अच्छे से जानती थीं कि विवियन रिचर्ड्स उनसे कभी शादी नहीं करेंगे, और सिर्फ बच्चे को नाम देने के लिए वो शादी नहीं करना चाहती थीं।
इसके बावजूद उन्होंने 36 की उम्र में बिना शादी बच्चे को पैदा करने का साहसिक फैसला लिया। साल 1989 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। नीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बिना पति और रिश्तेदारों के उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। नीना गुप्ता ने बिना शादी के एक बेटी को जन्म दिया और उसकी परवरिश की, जोकि भारतीय समाज में काफी कठिन रहा।
नीना के पास नहीं थे अपनी डिलिवरी के पैसे: एक्ट्रेस ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’में अपने जीवन के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं। नीना ने अपनी किताब में बताया हैं कि वह मसाबा को नॉर्मल डिलीवरी के जरिए ही जन्म दे सकती थी। इसमें केवल 2000 रुपये का खर्चा था और अभिनेत्री के खाते में इतने ही रुपये मौजूद थे।
उनके लिए ऑपरेशन करवाना काफी मुश्किल था क्योंकि इसमें लगभग 10,000 रुपये का खर्चा था। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनकी डिलीवरी से कुछ दिन पहले ही रकम टैक्स रिम्बर्समेंट के तौर पर उन्हें 9,000 रुपये मिले थे। जिसके बाद उनके बैंक खाते में 12,000 रुपये हो गए और तब उन्होंने अपना ऑपरेशन करवाया था।
49 की उम्र में रचाई शादी: एक्ट्रेस ने कभी शादी नहीं की थी। साल 2008 में नीना ने लगभग 49 साल की उम्र में विवेक मेहरा से पहली शादी की। विवेक से नीना की मुलाकात एक फ्लाइट में हुई थी । विवेक मेहरा दिल्ली में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। नीना के पति दिल्ली में रहते हैं और वह मुंबई में।हालांकि एक दूसरे से दूर रहते हुए भी नीना और विवेक की बॉन्डिंग जबरदस्त है।