Pakistani Serials: भारत में पाकिस्तानी शोज़ खूब देखे और पसंद किए जाते हैं, क्योंकि इन सीरियल्स में कहानियां इमोशनल और दिल को छू जाने वाली होती हैं, जो हमें इंसानियत का पाठ भी पढ़ाती हैं। पाकिस्तानी ड्रामे में एक से बढ़कर एक कहानियां दिखाई जाती हैं, जो खूब पसंद भी की जाती हैं। दर्शकों की डिमांड पर इन सीरियल्स को दोबारा भी टेलिकास्ट किया जाता है। इनकी डिमांड बढ़ते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी इनके राइट्स खरीद लिए हैं, अब आप चाहे जिस देश में हों पाकिस्तानी ड्रामों का लुत्फ उठा सकते हैं।

1- ज़िंदगी गुलज़ार है Zindagi Gulzar Hai

फवाद खान (Fawad Khan) का ये पाकिस्तानी सीरियल खूब हिट हुआ था। फवाद खान को इस सीरियल की वजह से खूब प्यार मिला, यह कहानी कशफ और जारून की है, बेहद रोमांटिक कहानी कई सारे उतार-चढ़ाव दिखाती है। दोनों का रोमांस फैंस को पसंद आया, यह मजेदार और इमोशनल शो आप नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं।

2- दास्तान Dastaan

फवाद खान (Fawad Khan) पाकिस्तानी ड्रामों के जाने-माने चेहरे हैं, उनके कई सीरियल्स सुपरहिट हुए, उनमें से एक ‘दास्तान’ भी है। इस सीरियल में फवाद खान के साथ सबा कमर और सनम बलोच भी लीड रोल में हैं। यह पाकिस्तानी ड्रामा लव ट्रायंगल पर बेस्ड है।

यह शो उस समय पर बेस्ड है जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हो रहा था। यह सीरियल भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

3- हमसफर Humsafar

पाकिस्तानी ड्रामा ‘हमसफर’ (Humsafar) ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो के डायलॉग्स आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हमसफर अपनी कहानी की वजह से ऑडियंस को खूब पसंद आया।

इस शो में फवाद खान और माहिरा खान लीड रोल में हैं। यह सीरियल भी आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

4- सदके तुम्हारे Sadqay Tumhare

पाकिस्तानी सीरियल ‘सदके तुम्हारे’ (Sadqay Tumhare) में माहिरा खान (Mahira Khan) लीड रोल में हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से माहिरा ने खूब तारीफें बटोरी थीं।

यह एक प्रेम कहानी है जो इमोशनल होने की वजह से फैंस को खूब पसंद आई। यह शो भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

5- दाम Daam

पाकिस्तान के बेहतरीन ड्रामों की बात की जाए तो दाम (Daam) उनमें से एक है। इस शो में दो लड़कियां हैं ज़ारा और मलीहा। दोनों एक दूसरे के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहती हैं, लेकिन शो में बहुत सारा ड्रामा होता है। नेटफ्लिक्स पर यह शो उपलब्ध है।