Aamir Khan:बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक ले लिया है और अपना पूरा समय वो अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में अपनी एक्स वाइफ और फिल्म निर्माता किरण राव के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस, आमिर खान प्रोडक्शंस के लिए एक नए ऑफिस का उद्घाटन किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसकी वजह है आमिर खान का लुक।
आमिर खान ने गहरे नीले रंग की स्वेटशर्ट और जींस पहनी थी और कलश पूजा के लिए नेहरू टोपी लगाई थी, आमिर खान के माथे पर लाल टीका और कंधों पर साफा भी था। कलश पूजा के बाद आमिर खान ने किरण राव के साथ आरती भी की। आमिर खान प्रोडक्शंस के कर्मचारियों को अपने नए ऑफिस में पूजा में भाग लेते हुए मुस्कुराते हुए देखा गया।
आमिर खान हुए ट्रोल
अपने लुक और पूजा की वजह से आमिर खान को ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा। लोगों ने कहा कि एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद भी इनकी एक्टिंग बंद नहीं हो रही है, वहीं यह भी कहा गया कि फिल्में पिटने लगी तो हिंदू बनने का नाटक कर रहे हैं आमिर खान।
ट्विटर पर Ajay Sehrawat ने लिखा है- ”ब्रांड मिलने बंद हो गए,फिल्मे पिटनी शुरू हो गई तो फिर से हिंदू बनने का नाटक शुरू कर दिया है आमिर खान ने,झांसे में मत आना।”
आमिर और किरण ले चुके हैं तलाक
आमिर और किरण ने पिछले साल अपनी 15 साल पुरानी शादी को तोड़ दिया, हालांकि, दोनों एक साथ फिल्मों में सहयोग करते हैं, और साथ में पानी फाउंडेशन की गतिविधियों में भी साथ में भाग लेते रहते हैं।
अपने काम के अलावा, आमिर और किरण अपने 11 साल के बेटे आज़ाद राव खान खान को भी साथ में समय देते हैं।