Shahrukh Khan’s Pathan first Song: शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ आ रहा है। गाना 12 दिसंबर को रिलीज होगा, जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लुक देखते ही बन रहा है। अभी फिल्म का पहला गाना रिलीज हो रहा है, जिसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं।
शाहरुख खान ने दी जानकारी
शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर गाने का लुक शेयर किया है। जिसमें दीपिका पादुकोण गोल्डन रंग की मोनोकिनी में दिख रही हैं। कैप्शन में शाहरुख ने लिखा,”बेशर्म रंग का वक्त आ गया है लगभग। गाना 12 दिसंबर को आ रहा है। यश राज फिल्म के साथ 25 जनवरी 2023 को पठान का जश्न मनायें। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।”
फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के टीजर और अब पोस्टर से फैंस को हिला कर रख दिया है। फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है, लेकिन फिल्म की कहानी को लेकर फैंस को हिंट नहीं मिल पाया है। क्योंकि इसका ट्रेलर या प्रोमो अभी तक जारी नहीं किया गया है।
इस गाने में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण इस गाने में हॉट अवतार में देखा जाएगा। दोनों की जोड़ी को फैंस पहले भी पसंद कर चुके हैं। फिल्म चेन्नई एक्प्रेस (Chennai Express) के गाने ‘लुंगी डांस’ में लोगों ने ये जोड़ी दमदार लगी थी।
बता दें कि शाहरुख-दीपिका की ये फिल्म साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्मों का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। फिल्म का गाना 12 दिसंबर सुबह 11 बजे रिलीज होगा। यशराज फिल्म्स के यूट्यूब पर इसका प्रीमियर वीडियो शेयर किया गया है।
बता दें कि इसके अलावा शाहरुख खान फिल्म ‘Dunki’ में भी दिखने वाले हैं, जिसकी शूटिंग के लिए हाल ही में एक्टर साऊदी अरब गए हुए थे। दीपिका पादुकोण की बात करें तो वह रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सर्कस में कैमियो रोल में दिखेंगी। फिल्म का गाना ‘करंट लगा रे’ रिलीज हो गया है। जिसमें दीपिका का अवतार देख फैंस के होश उड़ गए हैं।