बिग बॉस-16 में रोज कोई न कोई दिलचस्प किस्सा हो रहा है। बीते एपिसोड में बिग बॉस सीजन 16 में सबसे पहले नॉमिनेट होने वाली कंटेस्टेंट श्रीजीता डे (Shrijeet De)पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर घर में आई हैं। श्रीजीता ने घर में आते ही टीना (Tina Dutta) की पोल खोल दी। श्रीजीता ने टीना को जलील किया, जिसके बाद टीना को बुरी तरह रोते हुए देखा गया। टीना का रो-रोकर बुरा हाल था और वो बार-बार घर से बाहर जाने की अपील करती नजर आईं।
बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि उनके लिए योग गुरू आई हैं, जो उन्हें हील करेंगी। जैसे ही श्रीजीता का चेहरा दिखाया जाता है, सब खुश हो जाते हैं, लेकिन टीना नर्वस नजर आती हैं। एक-एक कर सभी घरवालों को श्री के पास भेजा जाता है, जहां वो उन्हें कुछ योग बताती हैं। जब टीना अंदर जाती हैं तो श्री उन्हें तंज कसती हैं। वो टीना को कोबरा कहती हैं। वो टीना से कहती हैं कि उनमें नेगेटिव एनर्जी है। दोनों की बातें सुन घरवाले हैरान होते हैं।
टीना को बताया लालची
श्री के घर में एंट्री करते ही टीना वॉशरूम में चली जाती हैं, इसपर सभी घरवालें कहते हैं वो गायब हो गई हैं। श्री, शालीन को देख टीना की तरह एक्टिंग करने लगती हैं और कैमरा की तरफ देख उन्हें गले लगाती हैं। वो कहती हैं कि टीना ऐसा ही करती है। इसके बाद वो घरवालों को कहती हैं,”मैं शालीन से पूछूंगी कि तू फुली लोडेड है न?” वो एक बार का किस्सा बताते हुए कहती हैं कि टीना का मानना है कि शादी एक अमीर लड़के से करनी चाहिए, जिससे लाइफ सेट हो सके।”
सौंदर्या से बहस पर फूट-फूटकर रोईं टीना
बता दें कि टीना दत्ता इस बार बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। सौंदर्या शर्मा के साथ उनकी घर से राशन को लेकर बहस होती है, जिसपर टीना रोने लगती हैं। शालीन उन्हें चुप कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन टीना बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोती हैं। बाद में दिखाया गया कि वो कैमरा पर कहती हैं कि उनका दिल काला है, वो बुरी है उन्हें बाहर निकालो। वो अपने दोस्त (जो बिग बॉस में नहीं है) से रोते हुए उन्हें बाहर निकालने की अपील करती हैं।
घर से बाहर होंगी टीना
सोशल मीडिया पर खबरों की मानें तो इस हफ्ते टीना दत्ता घर से बाहर होने वाली हैं। खुद को ब्रांड बताने के बावजूद टीना को बाहर खास पसंद नहीं किया जा रहा है। बीते दिनों सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) के साथ पंगा उन्हें भारी पड़ सकता है। सुंबुल के फैंस ने टीना को जमकर फटकार लगाई है।