पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच दूरियां और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। भारत में पाकिस्तान के कलाकारों और खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी बैन कर दिए गए हैं। वहीं भारत के मशहूर लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने भी मामले पर कई तल्ख टिप्पणियां की हैं। अब पाकिस्तानी एक्टर बुशरा अंसारी ने जावेद अख्तर को सलाह दी कि वे दोनों देशों के बीच जारी राजनीतिक तनाव पर चुप रहें।
पहलगाम में हुए हमले में दो दर्जन से ज्यादा टूरिस्ट मारे गए थे। बुशरा अंसारी ने एक वीडियो में जावेद से कहा कि वे इस मामले पर बोलने से बचें और नसीरुद्दीन शाह की तरह चुप रहें। उन्होंने कहा: “मरने में आपके दो घंटे रह गए हैं।”
इससे पहले जावेद अख्तर ने भारतीय सरकार से इस हमले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी और पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय प्रोजेक्ट्स में बैन करने की बात भी की थी।
‘Sorry कर्नाटक’, बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद के बाद सोनू निगम ने मांगी माफी, कहा – ‘मेरे इगो से बड़ा…’
एक वायरल वीडियो में बुशरा ने कहा: “हमारे लेखक, सो-कॉल्ड, उनको तो बस बहाना चाहिए था। असल में उनको तो मुंबई में घर किराए पर नहीं मिलता था। अपनी पहचान के लिए वो जो चाहे बोल सकते हैं… पता नहीं आप क्या-क्या बोल रहे हैं। कोई शर्म करे। मरने में आपके दो घंटे रह गए हैं, ऊपर से आप इतनी फिजूल बातें कर रहे हैं। इतना भी क्या कोई डरे, इतना लालच करे। चलो जी, चुप हो जाइए आप। नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं, वो चुप बैठे हैं ना? और भी तो चुप बैठे हैं ना? जिसके दिल में जो है वो रखे। ये पता नहीं क्या कह रहे हैं।”
एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने भारतीय सरकार से कहा कि वो पहलगाम हमले के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा: “ये पहली बार नहीं हुआ, कई बार हो चुका है। मैं केंद्र सरकार से तुरंत कदम उठाने की मांग करता हूं। बॉर्डर पर पटाखे चलाने से काम नहीं चलेगा। अब कोई ठोस कदम उठाइए। ऐसा कीजिए कि वहां के पागल आर्मी चीफ और कोई समझदार इंसान ऐसी बातें ना कर सके।”
मेट गाला से भाग जाना चाहते थे शाहरुख खान: ‘मैं कभी इतना नर्वस नहीं हुआ, आर्यन-सुहाना के लिए…’
एक अन्य इंटरव्यू में जावेद ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में बैन करना पाकिस्तान की आर्मी और आतंकियों के हाथ मजबूत करना है। लेकिन उन्होंने माना कि अभी ये मुद्दा उठाने का सही वक्त नहीं है। उन्होंने कहा: “अभी माहौल में कोई दोस्ती वाली भावना नहीं है क्योंकि जो पहलगाम में हुआ। इसलिए अभी इस पर बात करने का समय नहीं है। बेहतर वक्त में, कुछ सालों बाद, उम्मीद है कि पाकिस्तान की सरकार का रवैया भारत के प्रति बेहतर होगा।”
2023 में जावेद अख्तर उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में हुए एक इवेंट में शामिल होने पाकिस्तान गए थे। वहां उन्होंने कहा: “मुंबई पर हमला करने वाले अब भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। अगर हिंदुस्तानी इस पर शिकायत करे तो बुरा मत मानिए। हम मुंबई वाले हैं। हमने देखा वहां हमला कैसे हुआ। वो लोग नॉर्वे या मिस्र से नहीं आए थे। वो अब भी आपके मुल्क में हैं।”
‘पूरे दिन गंभीर दर्द और बेहोशी में रहे’, पवनदीप राजन की टीम ने दिया हेल्थ अपडेट: 6 घंटे चली सर्जरी
भारत लौटने पर उन्हें उनके बयान के लिए खूब सराहना मिली। उन्होंने कहा: “ये बहुत बड़ा बन गया! लगा जैसे मैंने तीसरा वर्ल्ड वॉर जीत लिया हो। इतनी रिएक्शन आए इसके बाद कि मैंने कॉल उठाना बंद कर दिया। मैंने तो बस सच कहा। क्या हमें चुप रहना चाहिए था?”