Today’s Trending Bollywood News LIVE Updates: विक्की कौशल की ‘छावा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और अब भारत में 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही है। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने 17वें दिन यानी कि तीसरे रविवार को 24.25 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 456 करोड़ तक हो गई है। इसी बीच विक्की कौशल की ‘छावा’ के तेलुगु रिलीज का ऐलान किया गया है। फिल्म के तेलुगु वर्जन का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। इसे महिला दिवस के मौके पर 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
हर साल अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) द्वारा आयोजित होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स का काउंटडाउन खत्म हो चुका है। 97वें ऑस्कर अवॉर्ड का दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब इसके आयोजन के साथ ही इंतजार भी खत्म हो गया है। अमेरिका में 2 मार्च को रात 8 बजे किया गया। वहीं, भारत में इसके आयोजन का समय 3 मार्च यानी कि आज सुबह 5.30 बजे रहा। इस साल ऑस्कर की होस्टिंग कॉमेडियन और पॉडकास्टर कॉनन ओ’ब्रायन ने किया। उन्होंने इस शो का शुभारंभ हिंदी में किया। उन्होंने कहा, ‘नमस्कार, वहां सुबह हो चुकी है तो नाश्ते के साथ ऑस्कर देखते रहें’। वो पहली बार इस ग्रैंड शो का हिस्सा बने हैं। हालांकि वो साल 2002 और 2006 में एमी अवॉर्ड्स होस्ट कर चुके हैं। ऐसे में अब इस अवॉर्ड के विनर्स के नाम सामने आने लगे हैं। इस लिस्ट में भारतीय फिल्ममेकर गुनीत मोंगा की ‘अनुजा’ भी शामिल थी। लेकिन, अब वो इस रेस में बाहर हो चुकी है। इस अवॉर्ड शो में ANORA का बोलबाला देखने के लिए मिला है। इसने बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट फिल्म एडिटिंग जैसी कैटेगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
कर्नाटक कांग्रेस के विधायक रविकुमार गौड़ा गणिगा ने रश्मिका मंदाना पर कन्नड़ भाषा का अपमान करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस एमएलए ने कहा है कि रश्मिका मंदाना ने कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से अपने करियर की शुरुआत, लेकिन उन्होंने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि मेरा घर हैदराबाद में है। मुझे नहीं पता कि कर्नाटक कहां है और मेरे पास समय नहीं है। मैं नहीं आ सकती।
अल्लू अर्जुन का एक वीडियो समाने आया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर बिल्कुल नए अवतार में दिखाई दिए हैं। फैंस को उनका वीडियो काफी पसंद आ रहा है। साथ ही वह ये सवाल भी कर रहे हैं कि क्या उनका ये नया लुक उनकी किसी आने वाली फिल्म को लेकर है।
फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। दरअसल, कोर्ट ने उन्हें अपने पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। बशर्ते कि वह अपने कंटेंट में शालीनता बनाए रखने का वचन दें।
फिल्म निर्माता और डायरेक्टर करण जौहर हाल ही में वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी (Vanity Fair Oscar Party) में दिखाई दिए, जहां उन्होंने अपने फैशन सेंस से सभी का दिल जीत लिया।
टीवी शो अनुपमा विवादों में आ गया है। दरअसल, शो में राही और प्रेम की शादी होने वाली है। ऐसे में उन्होंने अपने वेडिंग पर जो आउटफिट पहने हैं वो वही है, जो अनुज-अनुपमा ने अपनी शादी में पहने थे। ऐसे में लोगों का कहना है कि राजन शाही कहानी कॉपी करने के साथ-साथ अब कपड़े भी कॉपी करने लग गए हैं।
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के खास मौके पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में फैंस को सिनेमाघरों के डबल धमाका मिलने वाला है। दरअसल, उसी दिन मेकर्स थिएटर्स में हाउसफुल 5 का ट्रेलर भी जारी कर देंगे। बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर यह मूवी 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी बहन तनीषा मुखर्जी को बेहद ही खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि एक और साल हो गया, लेकिन चलो हमेशा एक ही उम्र रहने पर सहमत हो जाते हैं .. 10 और 6! आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
फिल्म 'सिकंदर' का पहला गाना 'जोहरा जबीं' का टीज़र आ गया है। इसमें रश्मिका और सलमान की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। गाने के टीजर को रमजान की शुरुआत में रिलीज किया गया है। आपको बता दें कि फिल्म ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके इस बर्थडे को एक फैन ने खास बना दिया। एक्ट्रेस के एक फैन ने उनको बर्थडे पर सरप्राइज गिफ्ट दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विक्की कौशल की ‘छावा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। ऐसे में 17वें दिन यानी कि तीसरे रविवार के भी कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने 24.25 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 456 करोड़ हो गई है।
विक्की कौशल की 'छावा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और अब भारत में 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही है। इसी बीच विक्की कौशल की 'छावा' के तेलुगु रिलीज का ऐलान किया गया है। फिल्म के तेलुगु वर्जन का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। इसे महिला दिवस के मौके पर 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
राजकुमार राव और कृति खरबंदा की कॉमेडी ड्रामा मूवी की री-रिलीज का ऐलान किया गया है। दोनों की फिल्म 'शादी में जरूर आना' को फिर से रिलीज किया जा रहा है, जिसकी री-रिलीज की तारीख का ऐलान किया है। फिल्म को 7 मार्च को महिला दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
आशुतोष गोवारिकर इन दिनों अपने बेटे की शादी को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में बीते दिन की बेटे की शादी का रिसेप्शन आयोजित किया गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें सॉन्ग 'सुन मितवा' पर शानदार डांस मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है। उनका डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने कैंसर ट्रीटमेंट के बीच अपने पहले रोजा को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने इस रमजान में रोजा रखा है। हिना खान ने अपने पहले रोजे की खूबसूरत झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। उन्होंने मां संग सहरी और इफ्तार की तस्वीरों को साझा किया है।
ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की विनिंग लिस्ट में हॉलीवुड फिल्म ANORA का बोलबाला देखने के लिए मिला। इसने एक दो नहीं बल्कि 5 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं। फिल्म बेस्ट पिक्चर समेत 5 कैटेगरी में जगह बनाने में सफल रही है। इसमें बेस्ट एक्ट्रेस (Mikey Madison), बेस्ट डायरेक्टर (सियान बेकर), बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले (सियान बेकर) और बेस्ट फिल्म एडिटिंग जैसी कैटेगरी शामिल है। देखिए पूरी लिस्ट...
ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की विनिंग लिस्ट में हॉलीवुड फिल्म ANORA का बोलबाला देखने के लिए मिला। इसने एक दो नहीं बल्कि 4 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं। अब एक और कैटेगरी में इसने अपनी जगह बनाई है। फिल्म को बेस्ट पिक्चर का भी अवॉर्ड मिला है।
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने 2025 के ऑस्कर विजेताओं के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में जोई सल्डाना ने बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल के लिए अवॉर्ड जीता है। वहीं, फिल्म 'फ्लो' ने एनिमेटेड फीचर फिल्म केटेगरी में बाजी मारी है। देखिए 97वें ऑस्कर अवॉर्ड के विनर्स की पूरी लिस्ट।
ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में ANORA का बोलबाला देखने के लिए मिला है। बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में Mikey Madison ने अवॉर्ड जीता है। उन्हें ये अवॉर्ड ANORA के लिए दिया गया है।
ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की विनिंग लिस्ट में I'M STILL HERE ब्राजील का नाम भी शामिल है। इसे बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में जगह बनाई है।
ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में Adrien Brody का बोलबाला देखने के लिए मिला। उन्हें बेस्ट एक्टर की कैटेगरी के लिए चुना गया है। उन्हें ये अवॉर्ड 'The Brutalist' के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया है।
ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में बेस्टर डायरेक्टर के लिए Sean Baker को चुना गया। उन्हें ANORA के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।
ऑस्कर की होस्टिंग कॉमेडियन और पॉडकास्टर कॉनन ओ’ब्रायन ने किया। उन्होंने इस शो का शुभारंभ हिंदी में किया। उन्होंने कहा, ‘नमस्कार, वहां सुबह हो चुकी है तो नाश्ते के साथ ऑस्कर देखते रहें’। वो पहली बार इस ग्रैंड शो का हिस्सा बने हैं। हालांकि वो साल 2002 और 2006 में एमी अवॉर्ड्स होस्ट कर चुके हैं।
97वें ऑस्कर अवॉर्ड के विनर्स की रेस में गुनीत मोंगा की ‘अनुजा’ भी शामिल थी। इस फिल्म को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, लेकिन प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म के हाथ से ऑस्कर चला गया है और इस कैटेगरी के लिए I’M NOT A ROBOT को चुना गया है। आपको बता दें कि इसके पहले साल 2023 में प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में अवॉर्ड जीता था।
ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स की कैटेगरी में DUNE: PART TWO ने अवॉर्ड जीता है।
Clément Ducol, Camille और Jacques Audiard को 97वें ऑस्कर अवॉर्ड की विनिंग लिस्ट में जगह बनाई है। उन्हें EMILIA PÉREZ के गाने El Mal के लिए अवॉर्ड मिला है। इस गाने को ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है।
97वें ऑस्कर अवॉर्ड में शॉर्ट फिल्म 'द ओनली गर्ल इन द आर्केस्ट्रा' का भी बोल बाला देखने के लिए मिला। इसने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में जगह बनाई है और अपने अवॉर्ड अपने नाम किया है।
ऑस्कर 2025 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में 'नो अदर लैंड' ने बाजी मारी है। इसे इस कैटेगरी के लिए ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है।
अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) द्वारा आयोजित होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया गया है। इसके विनर्स के नाम सामने आ गए हैं और इसी बीच हैली बेरी और एड्रियन ब्रॉडी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को लिपलॉक करते हुए देखा जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर।
ऑस्कर 2025 में Zoe Saldaña ने बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल की कैटेगरी में जगह बनाई है। उन्हें EMILIA PÉREZ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल चुना गया है।