उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। आजमगढ़ की सीट पर समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर 23 जून को वोटिंग होने वाली है। सभी पार्टियां इस चुनाव में अपनी ताकत झोंक रही हैं। धर्मेन्द्र यादव के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे ओपी राजभर ने दिनेश लाल यादव पर जमकर हमला बोला है।

भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर ओपी राजभर ने कहा कि ‘अहीर रेजिमेंट को लेकर बात किया तो पत्रकार आयोग को लेकर बात क्यों नहीं करते? उनकी सरकार है, उनके दम है बात करने का? वो जातिगत जनगणना को लेकर बात नहीं करते, हिम्मत ही नहीं है। पिछड़े जाति के लोगों के लिए वो कभी आवाज नहीं उठा सकते, उनकी जुबान काट दी जाएगी, टिकट ही नहीं मिलेगा और गाना बजाना भी बंद हो जायेगा।’

ओपी राजभर ने कहा कि ‘वो भद्दे-भद्दे गाना गाते हैं, समाज में अश्लीलता फैलाते हैं। वो गाना गाते हैं- ‘का हो निरहू बकरी चरावा।’ निरहू को लोग घुरहू बनाकर भेज देंगे। ओपी राजभर ने कहा कि ‘आजमगढ़, चुनाव में याद आ रहा है निरहू को, जाकर फिल्म बनाएं, गाना गाएं। ये आजमगढ़ है, यहां लोग उन्हें गढ़ देंगे।’ बता दें कि विधान परिषद चुनाव को लेकर ओपी राजभर, अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे थे लेकिन आजमगढ़ उपचुनाव में ओपी राजभर ने सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है।

आजमगढ़ सीट से भाजपा ने एक बार फिर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। जो लगातार आजमगढ़ से अपनी किस्मत आजमाते आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने धर्मेन्द्र यादव, बसपा ने शाह आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है। उपचुनाव में जीत के लिए तीनों पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं। सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव के समर्थन में ओपी राजभर वोट मांगने के लिए आजमगढ़ पहुंचे थे जहां उन्होंने दिनेश लाल यादव निरहुआ पर तीखा हमला बोला और कटाक्ष भी किया है।

दिनेश लाल यादव पहले समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे लेकिन फिर उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली और अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। हालांकि वो चुनाव में जीत हासिल करने में नाकाम रहे। अब एक बार फिर दिनेश लाल यादव को भाजपा ने किस्मत आजमाने का मौका दिया है। दिनेश लाल यादव के समर्थकों का कहना है कि इस बार उनके जीतने की संभावना सबसे अधिक है।