बॉलीवुड और ड्रग पैडलर्स के कथित सिंडिकेट को लेकर मचे विवाद के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित उत्तर में कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB )  को ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और ड्रग पैडलर्स के बीच संबंध का खुलासा होता हो। आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री उस वक़्त विवादों के घेरे में आ गई, जब अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगा कि वे सुशांत को ड्रग्स देती थीं।

रिया इसी आरोप में फिलहाल जेल में बंद हैं। फिल्म इंडस्ट्री के और कई लोगों पर भी ड्रग्स लेने के आरोप लगे हैं। इसी मामले में लोकसभा में यह सवाल पूछा गया कि क्या सरकार ने फिल्म उद्योग के लोगों और मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल लोगों के बीच मिलीभगत के मामले में विस्तृत जांच की है? इस सवाल के जवाब में जी. किशन रेड्डी ने बताया कि एनसीबी ने कई सूत्रों से जानकारी ली है, कई जगहों की तलाशी ली गई है, गिरफ्तारी और जांच भी की गई है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बताया कि कोविड – 19 के दौरान लॉकडाउन के समय हुई जांच में एनसीबी को फिल्म और ड्रग पैडलर्स के बीच मिली भगत का कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि एनसीबी टीम ने 28 अगस्त 2020 को मामला दर्ज़ कर अबतक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से गांजा, टेट्रा हाइड्रो कैनिबनोल, हशीश आदि मिले हैं। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही संसद में इस मामले को उठाते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि बॉलीवुड भी ड्रग्स का शिकार है।

उन्होंने यह भी कहा था कि इससे देश के युवाओं का भविष्य ख़तरे में है। इसके पीछे उन्होंने चीन और पाकिस्तान का हाथ होने की भी बात कही थी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया था कि इसके पीछे जो लोग हैं, उन पर सख़्त कार्रवाई हो। साथ ही उन्होंने एनसीबी की जांच की तारीफ़ भी की। उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने कड़ी टिप्पणी भी की थी।