भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) एक्टर और सिंगर होने के साथ-साथ आजमगढ़ के सांसद हैं। वो फिल्मों में तो काम कर ही रहे हैं साथ ही लोककल्याण का काम भी बखूबी कर रहे हैं। फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही वो जन-सुनवाई करने लगते हैं। ऐसे में अब उनके कामकाज का जायजा लेने के लिए उनकी मां दफ्तर पहुंची हैं। इस दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें उन्हें सांसद बेटे की कुर्सी पर बैठकर कामकाज का जायजा लेते हुए देखा जा सकता है।
निरहुआ की मां के दफ्तर की तस्वीरों को उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो सांसद बेटे की कुर्सी पर बैठी हैं और उनके हाथ में एक फाइल भी दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में उनका एक सिंपल और सधा हुआ लुक देखने के लिए मिल रहा है। प्रवेश ने इसे शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘दफ़्तर में माई।’ इसके बाद तो लोग इस पर जमकर कमेंट्स करने लगे।
अगर इस पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘इ कुर्सी पर पहिला हक़ त माई के ही बा।’ दूसरे ने लिखा, ‘आपके दफ्तर में भगवान पधारे हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘इस दुनिया में मां से बड़ी कोई चीज नहीं है।’ इसके साथ ही अन्य लोगों ने निरहुआ की माता जी को नमस्कार और प्रणाम भी किया है। उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
सड़क के लिए लगाई थी निरहुआ को फटकार
मां के दफ्तर पहुंचने से पहले निरहुआ उनसे सड़क को लेकर डांट खा चुके हैं। आजमगढ़ से सांसद का चुनाव जीतने के बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इस किस्से के बारे में शेयर करते हुए बताया था कि ‘उनकी मां आजमगढ़ एक मंदिर में पूजा पाठ करने पहुंची थीं। यहां उन्हें सड़कें खराब स्थिति में दिखीं तो उन्होंने सांसद बेटे को फोन लगाया और डांटना शुरू कर दिया। मां ने बेटे से कहा कि ‘सड़कों की हालत ठीक नहीं है तो इसे बनवाया क्यों नहीं?’ यूपी तक को दिए इंटरव्यू में जुबली स्टार ने बताया था कि ‘मां ने फोन करके कहा था कि तुम क्या कर रहे हो? सड़कें टूटी हुई हैं।’
हालांकि, एक्टर ने मां समझाया था कि इसके लिए पत्र लिखा जा चुका है और थोड़ा वक्त लगेगा। निरहुआ बताते हैं कि उनकी मां को लगा था कि वो यहां तो सड़कें अब तक बन जानी चाहिए थी। इसलिए वो उन्हें डांट रही थीं।