न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बीजेपी नेता संबित पात्रा पर बिफरती हई नजर आईं। कांग्रेस नेता चिल्लाते हुए कहने लगीं कि राहुल गांधी को तो देश की यूनिवर्सिटी में बोलने की भी स्वतंत्रता नहीं है। ऐसे में शो के एंकर अमिश देवगन ने सवाल पूछते हुए कहा कि- ‘क्या राहुल गांधी को देश की यूनिवर्सिटी में बोलने की स्वतंत्रता नहीं है?’ इस पर संबित पात्रा बड़े धैर्य के साथ जवाब देते हैं।
अमिश देवगन लाइव डिबेट में सवाल करते हैं- इस क्लिप में राहुल गांधी बोलते नजर आते हैं कि मैं विदेश की यूनिवर्सिटी में तो बोलता हूं लेकिन मुझे देश की यूनिवर्सिटी में नहीं बोलने दिया जाता? क्या लगता नहीं है कि राहुल गांधी अपने मन में इस बात को एज्यूम कर रहे हैं कि उन्हें बोलने से रोका जा रहा है? वो ये रैलियों में बोलते हैं, वो सदन में बोलते हैं, वो बाहर बोलते हैं, जब कार्यक्रम करते हैं तो बोलते हैं।
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत रिएक्ट करती हैं और कहती हैं- ‘अमिश जी आप तो ऐसी गजब बात बोल रहे हैं जैसे कि आपको पता ही नहीं है देश में क्या हो रहा है। साइंस सेमिनार करना तो मना कर दिया इस देश में क्या हो रहा है? सरकार ने मना कर दिया था बड़ी मुश्किल से परमिशन मिली है। आपको लगता है कि कोई वीसी राहुल गांधी जी को बुला सकता है? और उसकी नौकरी बची रहेगी? ध्रुव सक्सेना आईटी सेल में काम करता था, पाकिस्तान की मुकबरी करते हुए पकड़ा गया। फैजुल्ला खुंखार आतंकवादी था, किसने उसको टिकट दिया था, भाजपा ने।’
इस पर अमिश देवगन ने बात को काटते हुए कहा कि- ‘आप कह रही हैं कि देश में राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया जा रहा? इस सवाल पर श्रीनेत के सुर ऊंचे हो जाते हैं और वो बोलती हैं- बिलकुल नहीं बोल पा रहे हैं। कौन-सा ऐसा वीसी है, मैं जानना चाहती हूं आपके चैनल के माध्यम से। मैं चैलेंज करके बोलती हूं, एक भी ऐसा वीसी नहीं मिलेगा। अरे लोगों को डराया जाता है। आप राहुल गांधी को कितनी देर अपने चैनल में दिखाते हैं? इस पर अमिश जवाब देते हैं अभी तो एक घंटा राहुल गांधी चले हैं।’
अमिश इस पर बीजेपी नेता संबित पात्रा का रिएक्शन मांगते हैं। 30 सालों से मेरा परिवार सत्ता से बाहर है फिर भी भ्रम फैलाया जा रहा है इस पर क्या कहेंगे संबित? संबित जवाब में कहते हैं- ‘अभी जो कहा गया कि राहुल गांधी को परमिशन नहीं है हिंदुस्तान में बोलने की, मैं पूछ रहा हूं सपोज कीजिए आप एक वीसी हैं यूनिवर्सिटी के या आप स्टूडेंट हैं यूनिवर्सिटी के। आप बुलाएंगे क्या राहुल जी को? क्या आप सुनना चाहेंगे राहुल जी को? अरे भाई हम सुनना ही नहीं चाहते। अरे भाई हम कहते हैं, आप बंगाल में आइए, बंगाल में कीजिए रैली, रैली में लोग नहीं आएंगे हम भेज देंगे लोग। आप राहुल गांधी को भेजिए तो सही कल बंगाल।’
#आर_पार
क्या राहुल गाँधी को देश की यूनिवर्सिटी में बोलने की स्वतंत्रता नहीं है? क्या रहा देश की सबसे लोकप्रिय बहस का निष्कर्ष?#RahulGandhi #SaddamHussein #GADDAFI @SupriyaShrinate @sambitswaraj @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/r71maHnayU
— News18 India (@News18India) March 17, 2021
इस पर भड़कते हुए फिर से श्रीनेत बोलती हैं- ‘प्रधानमंत्री की कुर्सी तो आप भर नहीं पाए क्या लोगों को रैली में भरेंगे आप? इस पर संबित पात्रा बोलते हैं- अब आप शांत हो जाएं। राहुल गांधी के लिए वह बोले- ऐसे टीवी पर गाली देने से चिल्लाने से या वर्चु्अल मीट करने से वह प्रधानमंत्री नहीं बन जाएंगे। अमेठी में क्या हुआ ये तो आपने देखा ही।’
