हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ देर में आने वाले हैं और कांग्रेस, भाजपा से आगे चल रही है। भाजपा नेता इस वक्त राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान का जिक्र कर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं और इसी बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने X पर पोस्ट शेयर कर भाजपा को घेरा है। उन्होंने राहुल गांधी का कार्टून शेयर करते हुए बाबा राम रहीम से भाजपा के लिए वोटिंग की अपील कराने पर जमकर कटाक्ष किया है।
नेहा सिंह राठौर ने जो कार्टून वाली तस्वीर शेयर की है, उसमें राहुल गांधी का कार्टून वर्जन बड़ी सी कढ़ाई में जलेबी तल रहा है और जलेबी के बीच पीएम मोदी नजर आ रहे हैं। ये शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, “देखना ये है कि बलात्कारी बाबा से वोट देने की अपील करवाने के बाद भाजपा कितने वोट पाती है!बलात्कारी बाबा के साथ चुनाव लड़ने वाली भाजपा किस मुंह से महिला सुरक्षा की बात करती है?”
क्या है मामला?
दरअसल कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोहाना रैली के दौरान राहुल गांधी को मातू राम की जलेबियों का डिब्बा दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी ने जलेबियों की तारीफ की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि गोहाना की जलेबी को भारत ही नहीं पूरी दुनिया में पहुंचाना चाहिए। उन्होंने मातू राम की जलेबी को सबसे अच्छी जलेबी बताते हुए कहा था कि अगर ये जलेबी देश के साथ विदेश में जाएगी तो मातू राम की दुकान फैक्ट्री में बदल जाएगी और हजारों लोगों को काम मिल जाएगा।
हरियाणा में कांग्रेस की जीत की तैयारी
हरियाणा में कांग्रेस ने रुझान आने के बाद से ही जीत की तैयारी कर ली है। मिठाईयां आना शुरू हो गई हैं और ये मिठाईयां कहीं और से नहीं बल्कि मातू राम की दुकान से ही मंगवाई गई हैं। अगर कांग्रेस जीत जाती है तो दीप्रेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से रोहतक से लेकर दिल्ली तक मातू राम की जलेबी बांटी जाएंगी।
नेहा सिंह राठौर का भाजपा पर निशाना
इधर हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रिजल्ट के लिए मतगणना चालू है और दूसरी तरफ नेहा सिंह राठौर X पर लगातार भारतीय जनता पार्टी की कमियां गिनवा रही हैं। उन्होंने कुछ घंटे पहले इलेक्टोरल बॉन्ड का जिक्र करते हुए पार्टी पर सवाल खड़े किए। उन्होंने लिखा, “वैक्सीन कंपनियों ने जब करोड़ों का इलेक्टोरल बॉण्ड ख़रीदा था तो उसके बदले उन्हें क्या छूट दी गई थी? उस छूट का देशवासियों की सेहत पर क्या असर पड़ा? सरकार की बेशर्मी और देशवासियों की चुप्पी देश को ले डूबेगी।”