Pahalgam Terror Attack Neha Singh Rathore Controversy: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकियों ने सैलानियों पर हमला किया, जिसमें 26 पर्यटकों का निधन हो गया। इस घटना के बाद से देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। लोग लगातार इस अटैक के बदले की मांग कर रहे हैं। वहीं, भारत की ओर से पाकिस्ताना हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। जहां अभिनेता से नेता तक ने इस घटना की निंदा की वहीं, लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने न्याय मांगते हुए इस गंभीर मुद्दे को सरकार का प्रोपेगेंडा बता दिया, जिसके बाद वो कानूनी पचड़े में फंस गईं और अब उन्होंने मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर न्याय की मांग करते हुए नेहा सिंह राठौर ने जब इसे सरकार का प्रोपेगेंडा बताया वहीं, उसी के बाद लखनऊ में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज गई। इस मुद्दे को प्रोपेगेंडा बताना उन्हें मुश्किल पड़ता दिख रहा है। उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। इस शिकायत के बाद नेहा शांत नहीं रहीं और वो लगातार मोदी सरकार को अपनी पोस्ट के जरिए घेरती रहीं। इसी बीच उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें FIR के बाद मदद की गुहार लगाई है। सिंगर ने कहा कि उनके पास वकील की फीस देने तक के पैसे नहीं हैं।
नेहा सिंह राठौर ने FIR के बाद एक्स यानी कि ट्विटर पर पोस्ट लिखी, ‘मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज हो चुकी है… क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वकील की फीस देने के लिए पैसा नहीं है। मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ 519 रुपए हैं, जिसमें से 500 रुपए तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूंगी।’ इसी के बाद ही नेहा ने एक और पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा था, ‘सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है…देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है।’
नेहा सिंह राठौर ने खुद को बताया ‘बागी’
इसके साथ ही नेहा सिंह राठौर ने सरकार को घेरते और अपनी आवाज को बुलंद करते हुए खुद को बागी तक बता दिया। उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर सत्ता से सवाल पूछना बगावत है तो हां…मैं बाग़ी हूं।’
नेहा सिंह राठौर को लोगों ने बताया ‘देशद्रोही’
आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर अपनी एक और पोस्ट की वजह चर्चा में रहीं, जिसके बाद उन्हें ‘देशद्रोही’ का भी टैग दे दिया गया था। नेहा की एक एक्स पोस्ट पाकिस्तानी यूजर के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई, जिसे लेकर नेहा ने खुद जानकारी दी कि उनका वीडियो पाकिस्तान के किसी ट्विटर हैंडल ने उनका वीडियो शेयर किया तो ‘अंधभक्तों’ ने उन्हें देशद्रोही बता दिया। उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए आगे लिखा था, ‘मोदीजी पाकिस्तान जाकर बिरयानी खा लें तो वो देशभक्त हैं। ‘
देशद्रोही कहे जाने पर क्या बोलीं थीं नेहा सिंह राठौर?
नेहा सिंह राठौर ने देशद्रोही कहे जाने पर जवाब भी दिया था। उन्होंने एक्स अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, ‘मोदी जी से सवाल पूछना देशद्रोह नहीं है। मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं…देश नहीं! मेरा देशप्रेम मुझे देश के लिए सवाल पूछना सिखाता है और सवाल पूछने का अधिकार मुझे देश का संविधान देता है। जय हिन्द…जय भारत!’ इसके साथ ही सिंगर ने वीडियो में कहा था, ‘100 प्रतिशत सही है कि मैं मोदी से सवाल करती हूं। उनकी आलोचना करती हूं। जब तक मोदी जी देश के प्रधानमंत्री रहेंगे मैं तब तक उनसे सवाल पूछती रहूंगी और उनकी आलोचना करती रहूंगी। मैं उनसे सवाल क्यों ना पूछूं, मैं उनकी आलोचना भी क्यों ना करूं? सत्ता में बैठे हैं तो सवाल तो होंगे ही, आलोचना भी होगी।’ इतना ही नहीं, नेहा ने अपने वीडियो में मोदी सरकार की बिहार रैली पर सवाल भी उठाए और इसी बीच उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को सरकार का प्रोपेगेंडा बता दिया था।