Punya Prasun Bajpayi: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले पर ट्वीट करते हुए पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल और होम मिनिस्टर अमित शाह पीएम पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि पीएम, सीएम और एच एम सभी की पहली प्रार्थमिकता चुनाव प्रचार है। प्रसून बाजपेयी के इस पोस्ट पर लोगों के ढेरों रिएक्शन सामने आने लगे।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद से 15 जवान लापता थे। उनमें से कई जवानों के शव को बरामद कर लिया गया है। बताते चलें कि सुकमा-बीजापुर सीमावर्ती इलाके पर शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद पुण्य प्रसून बाजपयी ने लिखा-‘छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में 22 जवान शहीद.. PM, CM, HM पहली प्राथमिकता चुनाव प्रचार।’
पुण्य प्रसून के इस पोस्ट के बाद अब्दुल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- पुलवामा को भी प्रचार के लिए इस्तेमाल करने वालों को शायद इस हमले में कोई फायदा नजर नहीं आ रहा होगा? आनंद तिवारी नाम के यूजर ने लिखा- गाजीपुर बॉर्डर में 300 से ज्यादा किसान मरे क्या प्रधानमंत्री वहां उनके परिजनों से मिलने गए? या कोई संवेदना प्रकट की? या उन्हें या उनके परिवारों को कोई आर्थिक मदद की? एक यूजर ने कहा- सोच रहे होंगे कि ये सब पाकिस्तान कर देता काश।
छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में 22 जवान शहीद..
PM…CM…HM…
पहली प्राथमिकता चुनाव प्रचार…..— punya prasun bajpai (@ppbajpai) April 4, 2021
राजू नाम के यूजर ने लिखा- कुछ सवाल इनसे भी हो जाए, ऐसे ही लोगों का सपोर्ट पाकर ये नक्सली हमारे जवानों पर हमला करते हैं। सारे जवानों की शहादत के जिम्मेदार यही गद्दार हैं।
शाहिद खान नाम के यूजर ने लिखा- नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपए के नोट में NANO चीप बताने वाले पत्रकार और पुराने नोट बंद होने के बाद “आतंकवाद” और “नक्सलियों” की कमर टूटने का ज्ञान पेलने वाले पत्रकार आज छत्तीसगढ़ के “बीजापुर” में हुए “नक्सली हमले” में शहीद हुए 22 “जवानों” की मौत पर चुप क्यों हैं?
तो वहीं पीएम मोदी के सपोर्ट में एक यूजर ने लिखा- झूठ,होम मिनिस्टर अमित शाह ने अपने इलेक्शन रैली कैंसल करदी हैं। वह दिल्ली वापस चले गए हैं। अब वह सीआरपीएफ के साथ हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं।
एक बोला- आईजी ऑपरेशन्स में लगे हैं। आईजी डायरेक्ट सीएम भूपेश बघेल को रिपोर्ट कर रहे हैं। जबकि सीएम तो इलेक्शन रैली में बिजी हैं। तो एक यूजर बोले- यह कोई वेलेड रीजन न हुआ, होम मिनिस्टर, पीएम हर एक जगह पर नहीं हो सकते हैं।