नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और नेहा शर्मा (Neha Sharma) की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ (Jogira Sara Ra Ra) को लेकर अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म को 26 मई यानी कि आज रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी के जरिए दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही है। इसका डायरेक्शन कुशन नंदी (Kushan Nandy) ने किया है। इसमें कहानी तो नहीं है मगर एंटरटेनमेंट और कॉमेडी का फुल डोज देखने के लिए मिलने वाला है। ऐसे में अगर आप इसे देखने का मन बना रहे हैं तो पहले यहां जान लीजिए कि इसमें नवाजुद्दीन और नेहा की केमिस्ट्री और फिल्म कैसी है?
कमजोर कहानी, मगर एंटरटेनमेंट का फुल डोज है
फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ की कहानी काफी कमजोर लगती है। फिल्म पूरी खत्म हो जाएगी पर ये समझ पाना मुश्किल है कि आखिर इसके माध्यम से क्या बताने की कोशिश की गई है? लेकिन, हां भले ही इसकी कहानी कमजोर है मगर नेहा शर्मा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और संजय मिश्रा की कमाल की एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी। इनकी कॉमेडी और गुदगुदाने वाले डायलॉग्स बीच-बीच में आपका एंटरटेन करते रहेंगे। फिल्म शुरुआत में थोड़ी उबाऊ जरूर लगेगी मगर धीरे-धीरे इंटरेस्ट आने लगेगा। मगर बीच-बीच में ऐसा होगा कि क्या हो रहा है? मगर फिर कोई ना कोई सीन ऐसा आएगा, जो आपको सीट पर बैठने से मजबूर कर देगा।
फिल्म की कहानी मुख्यतः उत्तर प्रदेश के बरेली से शुरू होती और लखनऊ में ही घूमती रहती है। इसमें आपको यूपी वाला टोन (बोल-चाल की भाषा) देखने के लिए मिलेगी।
कैसी है नेहा शर्मा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कैमिस्ट्री?
वहीं, अगर फिल्म में नेहा शर्मा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कैमिस्ट्री की बात की जाए तो इन्हें साथ में ठीक-ठाक कहा जा सकता है। एक्ट्रेस अपनी अदाओं के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने गानों में अपनी सादगी भरी अदाएं दिखाने का मौका नहीं छोड़ा है। कहा जा सकता है कि ऑनस्क्रीन दोनों का रोमांस अच्छा रहा है। इनके बीच प्यार कम नोकझोंक ज्यादा देखने के लिए मिलने वाली है। वहीं, अगर अन्य कलाकारों की बात की जाए तो अन्य कलाकारों की एक्टिंग को ठीक-ठाक कहा जा सकता है। कुछ किरदारों को देखकर आपको लगेगा कि उसे जबरन इसमें ठूसा गया है। मगर, नेहा शर्मा की दादी का किरदार इसमें आपको खूब गुदगुदाएगा। वो काफी बेहतरीन है।
डायरेक्शन में दिखी कमी
फिल्म का नाम ‘जोगीरा सारा रा रा’ रखा गया है, जो कि अपनी कहानी के जरिए नाम को ही जस्टिफाई नहीं कर पाती है। फिल्म के डायरेक्शन में कमी देखने के लिए मिलती है। कुछ सीन्स को लेकर लगेगा कि इसे खींचा गया है। इसकी कहानी को दो घंटे से भी कम समय में खत्म किया जा सकता था।
निक्की तंबोली ने बिखेरा है हुस्न का जादू
इसके साथ ही फिल्म के सारे ही गाने आप पसंद करने वाले हैं, जो कि पार्टी सॉन्ग ही हैं। वहीं, एक गाना ज्यादा ध्यान खींचता है। वो है निक्की तंबोली का आइटम नंबर। जी हां, ये वही निक्की तंबोली हैं, जो बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने स्क्रीन पर अदाओं का जादू चलाया है। मूवी का ये गाना समा बांध देता है।
क्यों देखें फिल्म?
अगर आप चूजी नहीं हैं और फिल्म में कहानी नहीं एंटरटेनमेंट खोजते हैं तो फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ को देख सकते हैं वो भी बिना दिमाग लगाए। नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक मंझे हुए कलाकार हैं। उनकी एक्टिंग फिल्म कहानी और अन्य कलाकारों पर भारी पड़ती है। ऐसे में अगर आप उनकी एक्टिंग को पसंद करते हैं तो भी मूवी को देख सकते हैं। इस मूवी के जरिए एक नई कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है, तब भी इसे देख सकते हैं। अगर आप स्टोरी देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए ये ऊबाऊ है।