पाकिस्तान की राजनीति में उठापठक के बाद आखिरकार इमरान खान को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटना ही पड़ा। उन्होंने अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद सदन भंग करने की सिफारिश कर दी। पड़ोसी मुल्क के पीएम की कुर्सी गई तो इधर सोशल मीडिया पर लोग अजब-गजब कमेंट करने लगे। इमरान खान के नवजोत सिंह सिद्धू की पुरानी तस्वीर साझा कर ट्रोल करने लगे।
आपको बता दें कि हाल ही में हुए पंजाब के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में मैदान में उतरी थी, लेकिन पार्टी को भयंकर हार का सामना करना पड़ा। सिद्धू अपनी भी सीट नहीं बचा पाए। इसके बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गजेंद्र चौहान ने मजे लेते हुए लिखा कि “सिद्धू और इमरान दोनों अब राजनीति से फ्री हो गए हैं, दोनों अब साथ साथ बैठकर क्रिकेट कॉमेंट्री कर सकते हैं। ठोको ताली।” पत्रकार पंकज पारासर ने इमरान खान और सिद्धू की तस्वीर को शेयर करते हुए चुटकी ली “तू भी पैदल, मैं भी पैदल, आओ चलें अब आईपीएल।” पत्रकार अभिनव पाण्डेय ने लिखा कि “ना खेलब, ना खेलई देब, जे खेली, ओकर खेला बिगाड़ देब।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: दिलीप ओझा नाम के यूजर ने लिखा कि “और मुसीबत ये है कि कपिल के शो में जगह भी खाली नहीं है।” लीना नाम की यूजर ने लिखा कि “हम इनकी कमेंट्री भी नही सुनेंगे, इनका बहिष्कार करेंगे।” अनुराग नाम के यूजर ने लिखा कि “अब उस लायक भी नहीं रहे क्योंकि जिनके दिमाग मे भारत मां के प्रति श्रद्धा और देश के प्रति प्यार नहीं, वो किसी लायक नहीं।”
वकार नकवी नाम के यूजर ने लिखा कि “क्रिकेट की जबान में इमरान खान ने पिच खोद दी।” अतुल चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि “आपने घबराना नहीं है, लास्ट बॉल के बाद बैट-बॉल और स्टंप सब लेके भाग जाना है।” अंशुल चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि “हमें अपनी राजनीति पर गर्व करना चाहिए कि हमारे यहां हमेशा सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है। इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेई, एच डी देवगौड़ा जैसे सियासी कद्दावर भी इमरान खान की तरह जुगाड़ कर सकते थे लेकिन वो लोकतंत्र की हत्या होती।”
ताज मोहम्मद नाम के यूजर ने लिखा कि “इमरान खान पहले खेल लिए और जब आउट हो गए तब वो अपनी बैट लेकर निकल लिए।” रुवाब अली शाह नाम के यूजर ने लिखा कि “इमरान को अगर कोई बचा सकता है तो वह मोदी हैं, बस एक वादा करना होगा 24 में साथ देना होगा।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि दोनों की जोड़ी एक दम “गुरु-चेला” जैसी है, दोनों एक ही रास्ते पर है