पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई है। हालत ये हो गई कि पांच साल सत्ता में रही कांग्रेस 18 सीटों पर ही सिमट गई और आम आदमी पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभर कर सामने आई। आप ने पंजाब विधानसभा की 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू और खुद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी चुनाव हार गए।
क्या फिर पंजाब में मचेगा घमासान?: वहीं पंजाब कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल सवाल उठते हुए कहा कि ‘अंदरूनी कलह, अनुशासनहीनता, नोटों के टिकट, कार्यकर्ताओं का मोहभंग, नेताओं के अहंकार ने पंजाब में कांग्रेस को हरा दिया है’। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि “मेरा मकसद पुंजाब का उत्थान है। मेरे दिल में हक और पंजाब की लड़ाई है। जिन लोगों ने सिद्धू के लिए गड्ढे खोदे, वह और बड़े गड्ढे में खुद दफन हो गए। पंजाब ने बदलाव के लिए वोट किया है। आम आदमी पार्टी को शुभकामनाएं।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सिद्धू के इस बयान पर लोग अब सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। त्रिलोक सिंह नाम के यूजर ने सिद्धू को कांग्रेस का जयचंद कह दिया। अरविंद नाम के यूजर ने लिखा कि “आपकी वापसी कपिल शर्मा शो के लिए भी बहुत मुश्किल है।” अखिलेश यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “अब और कितना डुबाओगे कांग्रेस को?”
अहमद वकार नाम के यूजर ने लिखा “सरजी आप कमेंट्री ही कर लो।” श्रीकांत यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “तुम्हारी वजह से पंजाब में कांग्रेस पार्टी की यह हालत हुई है। तुम जैसे लोगों को राजनीति में आना ही नहीं चाहिए। तुम लोगों ने पंजाब में कांग्रेस पार्टी को बर्बाद करके रख दिया।” गौतम नाम के यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस का जितना बंटाधार करना था ,कर लिए। अब और नहीं!”
रावेंद्र पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि “हारने के बाद ये अच्छे अच्छे बाबा बन जाते हैं और प्रवचन तो आप सुन ही रहे होंगे, बस यही सिद्धू ठीक हैं।” भद्रा पटेल नाम की यूजर ने लिखा कि “राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी सबसे पहले इन्हें पार्टी से निष्काषित करें।” नितेश पाटिल नाम के यूजर ने लिखा “अर्चना जी, कुर्सी खाली करो, कपिल शर्मा शो में आ रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू।”
विक्रांत नाम के यूजर ने लिखा कि “गड्ढे तो खुद के लिए शैरीपा ने खोदें है और साथ में कांग्रेस पार्टी को तो मोहन जोदड़ो और हड्डपा से भी ज्यादा गहराई में भेज दिया है?” चितरंजन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “हार के बाद गुरु का चेहरा देखने लायक है।” सत्या सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “इनको अपने हारने की चिंता नहीं है, दूसरा हार गया इस बात से बहुत खुश हैं।”
