एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में हैं। भारत में जहां ये फिल्म रिलीज नहीं हुई है वहीं पाकिस्तान में फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है। साथ ही दुनियाभर में भी ये फिल्म रिलीज हुई है और दिलजीत ने फिल्म को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोट किया था।
जहां देशभर में दिलजीत की आलोचना हो रही है वहीं नसीरुद्दीन शाह ने दोसांझ का सपोर्ट किया था। मगर इस पर फिल्म निर्माता और निर्देशक अशोक पंडित ने उनकी आलोचना की।
ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज़ (FWICE) ने दिलजीत दोसांझ के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई है और उन्हें ‘बॉर्डर 2’ से बाहर कराने के लिए सनी देओल और टी-सीरीज के मालिक को चिट्ठी लिखी। वजह ये है कि उन्होंने फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम किया है और FWICE के मना करने के बावजूद वो फिल्म को रिलीज कर रहे हैं। ये फिल्म भले ही भारत में नहीं रिलीज हुई मगर ओवरसीज ये फिल्म रिलीज हुई और दिलजीत ने उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रमोट भी किया है।
नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत का साथ देते हुए FWICE पर भी निशाना साधा था। मगर अब इस पर अशोक पंडित ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह का रवैया उन्हें “फ्रस्टेटेड और रेस्टलेस” दिखाता है।
नसीरुद्दीन शाह ने अपने फेसबुक पर लिखा था (अब डिलीट कर दिया गया है):
“मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। जुमला पार्टी का गंदा खेल चलाने वाला विभाग बस मौका ढूंढ़ रहा था। अब उन्हें लगता है कि उनके पास मौका है।
इस फिल्म की कास्टिंग दिलजीत ने नहीं की थी, बल्कि डायरेक्टर ने की थी। लेकिन किसी को डायरेक्टर का नाम नहीं पता, और दिलजीत दुनियाभर में जाना जाता है।
दिलजीत ने कास्ट इसलिए स्वीकार की क्योंकि उसका मन ज़हर से भरा नहीं है।”
अशोक पंडित ने ANI से कहा:
“हमें नसीरुद्दीन शाह के बयान पर कोई हैरानी नहीं हुई। उन्होंने हमें ‘जुमला पार्टी’ और ‘गुंडे’ कहा है। एक पढ़े-लिखे, सीनियर और प्रतिभाशाली अभिनेता अगर हमें गुंडा कहे तो इससे साफ़ है कि वो अंदर से परेशान हैं और बेचैन हैं।”
अशोक पंडित, जो Indian Film & Television Director’s Association (IFTDA) के अध्यक्ष भी हैं, ने आगे कहा:
“नसीरुद्दीन शाह कहते हैं कि दिलजीत को कास्टिंग की ज़िम्मेदारी नहीं थी। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि दिलजीत एक्टर था, वो चाहता तो पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने से मना कर सकता था।”
“The Accidental Prime Minister”, “72 हूरें”, “शीन”, “तेरे मेरे सपने” जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अशोक पंडित ने कहा:
“हमें नसीरुद्दीन शाह जैसे सीनियर एक्टर को ये समझाना पड़ रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालात कैसे हैं।
पिछले 40 सालों से पाकिस्तान भारत पर हमले कर रहा है, लोगों की जान ले रहा है, महिलाओं के साथ अपराध कर रहा है।
चाहे वो पहलगाम हो, पुलवामा, उरी, मुंबई हमले – सब पाकिस्तान के ज़िम्मे हैं। पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है।”
अशोक पंडित ने कहा, “हमारे लिए देश सबसे पहले है। इसलिए हमने सरदार जी 3 फिल्म और दिलजीत के खिलाफ नॉन-कोऑपरेशन का फैसला लिया है।
और ये नोटिस हमने जारी भी कर दिया है।”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह बैन लगा दिया। इसी बीच सरदार जी 3 रिलीज़ हुई जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं।
FWICE ने इसे लेकर नाराज़गी जताई और दिलजीत से बिना शर्त माफ़ी की मांग की, ये कहते हुए कि उन्होंने भारतीय सैनिकों की कुर्बानी का अपमान किया है।
दिलजीत ने BBC Asian Network को बताया: “जब ये फिल्म बनाई गई, तब हालात ठीक थे। फरवरी में शूटिंग हुई थी।
उसके बाद कई घटनाएं हुईं जो हमारे कंट्रोल में नहीं थीं। जब पहलगाम हमला हुआ, तब प्रोड्यूसर्स को पता चला कि भारत में ये फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकती।
इसलिए उन्होंने विदेशों में रिलीज़ करने का फैसला किया क्योंकि उन्होंने फिल्म में काफी पैसा लगाया है। उन्हें घाटा होगा क्योंकि भारत जैसी बड़ी मार्केट हटा दी गई है।
जब मैंने फिल्म साइन की थी, तब हालात ठीक थे। अब जब फिल्म रिलीज़ हो रही है, तो मुझे प्रोड्यूसर्स के साथ खड़ा रहना होगा।”