अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने अभिनय के अलावा अपने बयानों को लेकर भी अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर लगभग हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखते नजर आते हैं। कई बार तो वह विवादित बयान दे जाते हैं। हाल ही में उन्होंने मुगलों को लेकर बयान दिया है।

एक्टर ने कहा है कि अगर मुगल इतने ही गलत हैं तो उनके बनाए ताजमहल, लाल किला और कुतुब मीनार को लोगों ने गिरा क्यों नहीं दिया। इसी के साथ उन्होंने कहा था कि मुगल यहां लूट करने नहीं बल्कि भारत को अपना घर बनाने के लिए आए थे।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे कहते दिख रहे हैं कि हिंदी फिल्म में सिख, ईसाई, मुसलमानों मजाक उड़ाया जाता है। बॉलीवुड में ऐसा 100 सालों से होता आ रहा है।

नसीरुद्दीन शाह ने बोला बॉलीवुड पर हमला

नसीरुद्दीन शाह और उनकी पत्नी रत्ना बीते साल दिल्ली में हुए एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि ‘हिंदी फिल्मों ने कौन सी कौम को छोड़ा है? कौन-सी कौम को बख्शा है, आप मुझे ये बताइये। स्टीरियोटाइपिंग के तो मास्टर हैं। सिखों का मजाक उड़ाया जाता था, पारसियों का मजाक उड़ाया जाता था, ईसाइयों का मजाक उड़ाया जाता था। मुसलमान हमेशा ईमानदार दोस्त होता था, जो हीरो जान बचाते हुए मर जाता था फिल्म के अंत में। लेकिन मरता जरूर था।’

एक्टर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘दूसरो की मुसीबतों पर हंसना एक नेशनल पहचान है हमारी। लेकिन अगर कोई हम पर हंसे तो हम बुरा मान जाते हैं और हमारी फिल्में इसी बात को प्रोत्साहित करती हैं। 100 सालों से ये लगातार किया जा रहा है। जानबूझ कर एक किसी ना किसी मौके का मजाक उड़ाया जाता आ रहा है। 100 साल से एक ही तरह की फिल्में बना रहे हैं, ये बात कोई नहीं कहता। इसी बीच एक्टर का साथ देते हुए उनकी पत्नी रत्ना पाठक भी वीडियो में कहती हुईं नजर आ रही हैं कि और फिल्मों में और ह्यूमर पैदा करने के लिए मोटी औरत, दुबला मर्द, शराबी आदमी, बस यही ऑप्शन थे।’

इस सीरीज में नजर आएंगे एक्टर

बता दें कि नसीरुद्दीन शाह जल्द ही वेब सीरीज ‘ताज, डिवाइडेड बाय ब्लड में नजर आएंगे। यह सीरीज 3 मार्च 2023 से ZEE5 पर स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज की कहानी मुगल शासन काल के दौरान की है। इसमें नसीरुद्दीन शाह ने राजा अकबर का रोल अदा कर रहे हैं।