scorecardresearch

Javed Akhtar के पाकिस्तान के खिलाफ बयान पर अली जफर का रिएक्शन, बोले-ऐसी असंवेदनशील टिप्पणी

अली जफर ने कहा कि इस तरह की असंवेदनशील टिप्पणी की किसी की भी भावनाएं आहत हो सकती हैं।

Javed Akhtar, Ali Zafar
जावेद अख्तर की पाकिस्तान वाली टिप्पणी पर अली जफर का रिएक्शन (फाइल फोटो)

जावेद अख्तर इन दिनों पाकिस्तान पर दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर में जाकर 26/11 हमले पर बात की और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। इस बयान पर पाकिस्तानी सिंगर अली जफर का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि इस तरह की असंवेदनशील और अनावश्यक टिप्पणी से कई लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।

दरअसल वह फैज फेस्टिवल में शामिल होने लाहौर गए थे, जहां उन्होंने कहा था,”अहम बात ये है कि आज कल जो फिजा इतनी गर्म है वो कम होनी चाहिए. हम तो बंबई के लोग हैं। हमने देखा है हमारे शहर पे कैसे हमला हुआ था। वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे और न मिस्र से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।”

दरअसल जावेद अख्तर के बयान के बाद अली जफर ने जावेद अख्तर को उन्हीं का लिखा गाना डेडिकेट किया था। जो था,”एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा।” इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद पाकिस्तान के लोगों का गुस्सा अली के लिए फूटा था।

ये वीडियो अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा,”यूनिवर्स मेरे जीवन के प्यार @ayeshafazli के लिए उनके सामने महान @jaduakhtar साहब द्वारा लिखे गए मेरे पसंदीदा प्रेम गीतों में से एक को गाने का अवसर लाया है।”

इस पोस्ट के बाद अली को पाकिस्तान के लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई। इसके लिए सिंगर को सफाई देनी पड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,”दोस्तों, मैं आप सभी से प्यार करता हूं और वास्तव में आपकी प्रशंसा और आलोचना को समान रूप से महत्व देता हूं। लेकिन मैं हमेशा एक बात का अनुरोध करता हूं- किसी निष्कर्ष या निर्णय पर पहुंचने से पहले तथ्यों की जांच कर लें। मैं फैज फेस्टिवल में मौजूद नहीं था और न ही मुझे पता था कि अगले दिन जब तक मैंने इसे सोशल मीडिया पर देखा, तब तक क्या कहा गया था।”

अली ने आगे लिखा,”मुझे एक प्राउड पाकिस्तानी होने पर गर्व है और स्वाभाविक रूप से कोई भी पाकिस्तानी अपने देश या लोगों के खिलाफ किसी भी बयान की सराहना नहीं करेगा, विशेष रूप से दिलों को करीब लाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में। हम सभी जानते हैं कि आतंकवाद के कारण पाकिस्तान ने कितना कुछ सहा है और भुगत रहा है और इस तरह की असंवेदनशील और अनावश्यक टिप्पणी से बहुत से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।”

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-02-2023 at 09:14 IST
अपडेट