आरती सक्सेना
इसी नाम को बनाए रखने के लिए जिंदगी भर लोग मेहनत करते हैं। इसी महत्ता को देखते हुए बालीवुड वाले भी अपनी फिल्मों के नाम बहुत सोच समझ कर रखते हैं। एक दौर में जानवरों के नाम पर बनीं फिल्मों ‘हाथी मेरे साथी’, ‘नागिन’ को लोगों ने खूब पसंद किया। इसी आलोक में जानवरों के नाम वाली फिल्म का दौर फिर लौटा है।
विशाल भारद्वाज की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘कुत्ते’ समाज में फैल रहे हर क्षेत्र के भ्रष्टाचार को दर्शाती है। फिल्म कुत्ते से पहले विशाल भारद्वाज की शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म ‘कमीने’ भी आई थी। इसकी कहानी भी कहीं ना कहीं ऐसे लोगों को दर्शाती है जो अपने स्वार्थ में अंधे हैं। इसके अलावा कई सारी ऐसी फिल्में है जो जानवरों के नाम पर केंद्रित हैं। एक निगाह…
जानवरों के नाम पर बनने वाली फिल्में
विशाल भारद्वाज की फिल्म कुत्ते के अलावा भी कई और फिल्में है जो जानवरों के नाम पर केंद्रित है। जैसे कि हाल ही में प्रदर्शित वरुण धवन की भेड़िया और अंशुमन झा की लकड़बग्घा भी जानवरों के नाम पर बनी फिल्में है। वरुण धवन अभिनीत फिल्म भेड़िया एक ऐसे भेड़िया की कहानी है जो अगर किसी इंसान को काट लेता है तो इंसान भेड़िया बन जाता है।
फिल्म भेड़िया की कहानी भी कहीं ना कहीं ऐसे स्वार्थी लालची लोगों को निशाना बनाती है जो अपने स्वार्थ के लिए घने जंगलों को काट कर माल और होटल बनाने में लगे हैं। इसी तरह अंशुमन झा की की फिल्म लकड़बग्घा की कहानी जानवरों की तस्करी पर केंद्रित है। सभी फिल्मों में एक बात सामान्य है कि हर फिल्म में अत्याचार को खत्म करने के लिए इंसान को या तो जानवर बनना पड़ा या जानवर का सहारा लेना पड़ा है।
कुत्ते, भेड़िया व लकड़बग्घा की तरह और भी कई फिल्में आ रही है जो जानवरों के नाम पर केंद्रित है। जैसे रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म एनिमल, राजू हिरानी निर्देशित और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म डोंकी, डेजी शाह और सुनील ग्रोवर अभिनीत फिल्म बुलबुल मैरिज, सलमान खान अभिनीत फिल्म टाइगर 3।
इसके अलावा विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली भी कई सारे जानवरों पर केंद्रित फिल्म है। फिल्म की कहानी हाथी को बचाने पर केंद्रित है। इस फिल्म में हाथी का अहम किरदार है। इसके अलावा 1971 में राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म हाथी मेरे साथी की कहानी पर आधारित फिल्म एक बार फिर बन रही है। जिसके अभिनेता राणा तुंगा हैं।
अब तक की बनी फिल्में
जानवरों के नाम पर कई फिल्में बन चुकी हैं। जैसे फिल्म नागिन पहले रेखा अभिनीत बनी। उसके बाद श्रीदेवी अभिनीत नागिन फिल्म बनी। मिथुन चक्रवर्ती अभीनित फिल्म चीता, विद्या बालन अभिनीत फिल्म शेरनी, गोरिल्ला, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म सांड की आंख, राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म हाथी मेरे साथी, सुधीर कुचा अभिनीत और एसएस राजामौली निर्देशित मक्खी, गाय और गौरी, आदि कई फिल्में बनी हैं जो के जानवरों के नाम पर केंद्रित है।
अहम भूमिका वाली फिल्में
सलमान खान माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म हम आपके हैं कौन में पोमेरियन नस्ल का कुत्ता टफी ने अहम किरदार निभाया था। जैकी श्राफ अभिनीत फिल्म तेरी मेहरबानियां में मोती नाम के कुत्ते का काम देख कर दर्शकों की आंख में आंसू आ गए थे , राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म हाथी मेरे साथी में रामू नाम के हाथी ने बेहतरीन काम किया था। जितेंद्र और जयाप्रदा अभिनीत फिल्म मां में कुत्ते ने बदला लिया था।
जैकी श्राफ अभिनेता दूध का कर्ज फिल्म की कहानी सांप पर केंद्रित है। फिल्म शोले में धन्नो के रूप में घोड़ी का जबरदस्त काम था। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म एंटरटेनमेंट में कुत्ते का नाम एंटरटेनमेंट ही था जो अरबों की संपत्ति का मालिक था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कुत्ते के बीच में भावुक रिश्ता दिखाया गया है। गोविंदा और चंकी पांडे अभिनीत फिल्म आंखें में बंदर की अहम भूमिका थी जो बहुत ही मजेदार थी। ऐसे में कहना गलत ना होगा कि किसी भी फिल्म में जानवर की उतनी ही महत्ता है जितना कि बाकी लोगों की।