हाल ही में ‘शक्तिमान’ एक्टर मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को लेकर टिप्पणी की थी। उनका कहना था कि जैसी रणवीर सिंह की छवि है वह कभी ‘शक्तिमान’ का किरदार नहीं निभा सकते। अब मुकेश खन्ना ने शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार को लेकर भी बयान दिया है। उनका कहना है कि इन तीनों एक्टर्स का चेहरा ऐसा नहीं है कि वह शक्तिमान का किरदार निभा पाएं।
मुकेश खन्ना दूरदर्शन के लोकप्रिय शो ‘शक्तिमान’ के लीड रोल में नजर आते थे। ये एक ऐसा शो था जिसे देखकर 90 के दशक के बच्चों को सीख मिलती थी। अब इस सुपरहीरो के किरदार को लेकर फिल्म बनने वाली है, और कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह इसमें मेन लीड प्ले कर सकते हैं। जिसे लेकर मुकेश खन्ना ने नाराजगी जाहिर की थी।
अपने हालिया इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा है कि ये पहली बार नहीं है कि किसी फिल्म में कास्टिंग को लेकर इंटरनेट पर अफवाह फैली हो। रणवीर सिंह से पहले ये भी कहा जा रहा था कि शाहरुख खान को ‘शक्तिमान’ पर बन रही फिल्म में लीड रोल के लिए कास्ट किया जा सकता है। मुकेश ने कहा कि वह इन अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन उन्होंने ये जरूर बता दिया कि इस रोल के लिए कौन से एक्टर्स फिट नहीं बैठेंगे।
उन्होंने कहा, “न तो शाहरुख और ना ही अजय देवगन या अक्षय कुमार या टाइगर श्रॉफ, शक्तिमान बन सकते। क्योंकि शक्तिमान के लिए जो चेहरा चाहिए, इनमें से किसी के पास वो नहीं है। क्योंकि इन लोगों की अपनी एक छवि है।” मुकेश खन्ना का कहना है कोई नया एक्टर इस रोल के लिए कास्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें वो शक्तिमान चाहिए जो बच्चों को सिखा सके। मुझे लगता है कि कोई नया लड़का आना चाहिए, अगर आप मुझसे पूछते हैं तो।”
कुछ दिन पहले ही मुकेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था,”जैसा कि कुछ महीनों से इंटरनेट पर खबर चल रही है कि रणवीर सिंह, शक्तिमान प्ले करने वाले हैं। सभी लोग इससे नाखुश हैं लेकिन मैं चुप रहा। चैनल ने भी चला दिया कि रणवीर इस रोल के लिए साइन किए गए हैं तो मुझे अपना मुंह खोलना पड़ा। मैंने कहा है कि जिन एक्टर्स की ऐसी छलि होती है, फर्क नहीं पड़ता वो कितना भी बड़ा हो, वो शक्तिमान का किरदार नहीं निभा सकता।” हालांकि कुछ घंटों में ही मुकेश ने ये वीडियो डिलीट कर दिया।