साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जेलर’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साउथ में रजनीकांत की फिल्म को लेकर फेस्टिवल जैसा माहौल है।
जगह-जगह एक्टर के होर्डिंग्स लगाए गए हैं जिनका उनके फैंस दूध से अभिषेक कर रहे है। 10 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर साउथ में इतना क्रेज देखने को मिल रहा है कि रिपोर्ट के मताबिक दावा किया जा रहा है कि चेन्नई और बेंगलुरु के कुछ ऑफिसों ने ‘जेलर ‘की रिलीज के दिन अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी है।
इसके अलावा फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 अगस्त से शुरू हो गई थी और अब आलम यह है कि तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के कई शहरों में 15 अगस्त तक के लिए शो हाउसफुल हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फिल्म के टिकट ब्लैक में भी मिल रहे हैं। जिनकी कीमत 5000 रुपये तक वसूली जा रही है।
रिलीज से पहले जेलर ने की इतनी कमाई
रजनीकांत की फिल्म जेलर की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले अभी तक एडवांस बुकिंग में ही दुनियाभर से तकरीबन ₹122 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बता दें कि ‘जेलर’ को नेल्सन दिलीप कुमार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, शिव राजकुमार, रम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, योगी बाबू अहम भूमिका में हैं।
कई ऑफिसों में किया गया छुट्टी का ऐलान
अंग्रेजी वेबसाइट इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक चेन्नई और बेंगलुरु में 10 अगस्त को कई कंपनियों में छुट्टी की घोषणा की गई है। मदुरई की यूनो एक्वा केयर नाम की एक कंपनी ने अपने चेन्नई, बेंगलुरु, त्रिची, तिरुनेलवेली, चेंगलपट्टू, मत्तुथावानी, आरापलायम, अलगप्पन नगर स्थित सेंटर्स पर 10 अगस्त को छुट्टी का एक नोटिस 2 अगस्त को जारी किया है। जिसमें लिखा है कि 10 अगस्त को सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज हो रही है। इसलिए हमने इस दिन फिल्म देखने के लिए छुट्टी का ऐलान किया है। हम अपने कर्मचारियों को फिल्म का फ्री टिकट भी देंगे। इसके अलावा एक दूसरी कंपनी ने भी अपने चेन्नई, बेंगलुरु, कोयम्बटूर, गोवा, मुंबई और ओडिशा के ब्रांच में छुट्टी के साथ-साथ फिल्म के फ्री टिकट बांटे हैं।