उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए हैं। यूपी में चुनाव कई चरणों में होगा और इसका परिणाम 10 मार्च को सामने आएगा। ऐसे में सत्ताधारी दल ने भी सत्ता में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों के बीच जा-जाकर अपने किये गए कामों को गिनाते नहीं थक रहे हैं तो वहीं पार्टी के अन्य नेता भी भाजपा के कामों का बखान करते नजर आ रहे हैं। यूपी चुनाव से पहले ही भाजपा नेता मनोज तिवारी का एक गाना भी खूब वायरल हो रहा है।
मनोज तिवारी का यह गाना ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ है, जो कि मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के गाने ‘दिल गलती कर बैठा है’ के आधार पर बनाया गया है। मनोज तिवारी ने यह गाना यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार किया है, जिसमें उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर के साथ-साथ मथुरा और काशी का भी बखूबी जिक्र किया है।
इतना ही नहीं, मनोज तिवारी ने अपने इस गाने के जरिए विपक्ष के नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा। अपने इस गाने को लेकर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने ‘आजतक’ से भी बातचीत की। उन्होंने कहा, “शांति, सौहार्द और भाईचारे के प्रतीक रंग को हमने एक गीत का रूप दिया है। यह लोगों को बहुत पसंद आएगा और हम कोशिश करेंगे कि हम बहुत सकारात्मक बातें करेंगे।”
मनोज तिवारी ने अपने बयान में आगे कहा, “जो चुनाव में लोग नकारात्मक बातें कर रहे हैं, साजिशें तक हो रही हैं, तो हम उससे अलग बिल्कुल काम करेंगे। हम गायक भी हैं, सांस्कृतिक व्यक्ति हैं, ऐसे में हम उस रूप में लोगों को संदेश दे रहे हैं।” इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा, “भगवान कृष्ण किसी के भी सपने में आएं, लेकिन सच्चाई तो यह है कि ‘मथुरा भी सजने लगी है, बंसी भी बजने लगी है।”
सपा प्रमुख के सपने वाली बात पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज तिवारी ने कहा, “हम तो मानते हैं कि राम-कृष्ण के सपने में एक बार माया आ गईं तो वह परमहंस हो गए। तो जिनके सपने में भगवान आ जाएं, फिर वो झूठ, भ्रष्टाचार को समर्थन नहीं देंगे। योगी जी और मोदी जी तो कहने से ज्यादा करके दिखाते हैं।”