राजस्थान के दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा गांव में लोन न चुका पाने पर बैंक ने किसानों की जमीन नीलाम कर दी। किसान ने बताया कि उसके पिता ने राजस्थान के ग्रामीण बैंक से लोन लिया था, लेकिन उनकी मौत हो गई है और लोन चुकाने की उनकी क्षमता नहीं है। बैंक द्वारा किसान की जमीन नीलाम करने पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार लोगों के निशाने पर आ गई है। हाल ही में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को भी आड़े हाथों लिया।
मनोज तिवारी ने कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने लिखा, “कांग्रेस और आप पार्टी का कोई भी वायदा पूरा नहीं होता। इनकी राजनीति सिर्फ झूठ की है। राहुल जी और प्रियंका जी कर्ज माफी कर दो इन किसानों की। आपकी पार्टी ने ही चुनाव से पहले बोला था, किसानों का क्या दोष?”
मनोज तिवारी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हटे। चिन्मय आनंद नाम के यूजर ने मनोज तिवारी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “राजनैतिक कोरोना की सटीक दवाई है नोटा। इसलिए जब तक बिदाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।” सुशील नाम के यूजर ने लिखा, “बिल्कुल सही बात, कटु सत्य।”
वहीं अमित सिंघल नाम के यूजर ने मनोज तिवारी को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये गए वायदे को याद दिलाया और लिखा, “सौ दिन में विदेश से काला धन लाएंगे, तो एक जुमला था।” ब्रह्मा देव शर्मा नाम के यूजर ने ट्वीट को लेकर मनोज तिवारी पर तंज कसा और लिखा, “हां आपके अच्छे दिन आ गए?”
बता दें कि हाल ही में किसानों की जमीनों की नीलामी रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश दिये हैं। सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश भर में जमीनों की नीलामी की प्रक्रिया रोक दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों के ऋण माफ किये हैं और कमर्शिय बैंकों से भी वन टाइम सैटलमेंट कर किसानों के ऋण माफ करने के लिए भारत सरकार से आग्रह किया है।