Manoj Kumar Death News Updates: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह निधन हो गया था। उन्होंने 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। हिंदी फिल्म जगत में उन्हें देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता रहा। वहीं, उनकी यादगार फिल्मों की बात करें, तो उसमें ‘क्रांति’, ‘उपकार’, ‘शहीद’, ‘पूरब और पश्चिम’ के अलावा ‘रोटी कपड़ा और मकान’ समेत कई फिल्में शामिल हैं।
वैसे आपको बता दें कि मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गोस्वामी और उनका जन्म 1937 में हुआ था। एक्टर की देशभक्ति वाली इतनी फिल्में इतनी हिट रहीं कि उनका नाम ही ‘भारत कुमार’ पड़ गया। उनके निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई सदमे में आ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आनंद महिंद्रा, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान समेत कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार
मनोज कुमार का अंतिम संस्कार आज 5 अप्रैल को जुहू के पवन हंस शमशान घाट में हुआ। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलीम खान, अरबाज खान, अनु मलिक, राजपाल यादव और प्रेम चोपड़ा समेत कई सितारों ने उन्हें शमशान घाट जाकर अंतिम विदाई दी।
अभिनेता ‘भारत कुमार’ पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया था।
VIDEO | Maharashtra: Mortal remains of actor Manoj 'Bharat' Kumar were consigned to flames at Pawan Hans Crematorium in Mumbai. He was given state honours a while back.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/2dcT7npEnC
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ महान अभिनेता मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू के श्मशान घाट पर पहुंचे।
भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर अभिनेता राजपाल यादव ने कहा, “वह भारत के विश्व कला रत्न हैं, वह भारत रत्न हैं। मैं उन्हें सलाम करता हूं और वह हमारे बॉलीवुड के एक रत्न हैं और हमेशा रत्न ही रहेंगे।”
#WATCH | Mumbai | On the demise of Indian actor and film director Manoj Kumar, Actor Rajpal Yadav says, "…He is the Vishwa Kala Ratna of India, he is Bharat Ratna. I salute him and he is a gem of our Bollywood and will always remain a gem." pic.twitter.com/rEMu3bKCVz
— ANI (@ANI) April 5, 2025
भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर संगीतकार-गायक अनु मलिक ने कहा, “उन्होंने जो भी फिल्में बनाई हैं, वह समाज और देश के हित के लिए बनाई हैं और ऐसे लोग इस दुनिया में बार-बार नहीं आते। हमें मनोज कुमार साहब की फिल्मों, उनके गानों, उनके निर्देशन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मैं बहुत भावुक हूं, हर किसी की तरह, पूरा देश बहुत भावुक है कि एक कलाकार चला गया जो इस दुनिया में कभी वापस नहीं आ सकता।”
#WATCH | Mumbai | On the demise of Indian actor and film director Manoj Kumar, Music composer-singer Anu Malik says, "…Whatever films he has made, he has made them for the benefit of society and the country and such people do not come again and again in this world. We should… pic.twitter.com/o6eoSHhYUS
— ANI (@ANI) April 5, 2025
अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने एक बार फिर अपने दोस्त को याद किया और कहा कि हम शुरू से ही साथ रहे हैं और यह एक शानदार यात्रा रही है। उनके साथ काम करके सभी को फायदा हुआ है, मुझे भी उनसे फायदा हुआ है। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे, बल्कि वह मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक थे।”
#WATCH | Mumbai | On the demise of Indian actor and film director Manoj Kumar, Actor Prem Chopra says, "I was with him from the beginning. We were in 'Shaheed' together, which is one of the hit movies… We worked in many films together… He never used to compromise while making… pic.twitter.com/SGGs7cnuQr
— ANI (@ANI) April 5, 2025
दिवंगत अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू के श्मशान घाट पहुंचीं।
#WATCH | Mumbai: Shashi Goswami, wife of Indian actor and film director Manoj Kumar, arrives at the cremation ground in Juhu to attend the last rites of her husband
— ANI (@ANI) April 5, 2025
Manoj Kumar passed away at the age of 87 yesterday. pic.twitter.com/YChEU1T4mH
अभिनेता-निर्माता जायद खान ने कहा, “(वे) हमारे देश के पहले प्रमुख पुरुषों, सुपरस्टारों में से एक थे। उन्होंने अपने पीछे कितनी बड़ी विरासत छोड़ी है। एक इंसान को कैसा होना चाहिए और विपरीत परिस्थितियों में खुद को कैसे पेश आना चाहिए, उनके जैसा स्टार बनना भारत की भावना को मूर्त रूप देना है और मुझे लगता है कि उन्होंने यही किया है।
संगीतकार अनु मलिक, अभिनेता प्रेम चोपड़ा, जायद खान मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर अभिनेता मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
अभिनेता बिंदु दारा सिंह दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने कहा, “हम सभी यहां आए हैं, उनका परिवार हमारे बहुत करीब है। वह चले गए हैं, लेकिन वह हमेशा जीवित रहेंगे। वह एक महान व्यक्ति थे और हमने अपना जीवन उनके साथ बिताया है, और हमें उनसे बहुत प्यार मिला है।”
पीटीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रजा मुराद को कहते हुए सुना जा सकता है कि यह सिर्फ फिल्म उद्योग के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए नुकसान है। वह एक ऐसे फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने सभी में देशभक्ति की भावना पैदा की… बहुत कम लोग जानते हैं कि वह एक योग्य होम्योपैथ डॉक्टर भी थे और मैं उनका एक मरीज था।”
अभिनेता मनोज ‘भारत’ कुमार के लिए राजकीय सम्मान की घोषणा करते हुए महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा, “मुझे बहुत दुख है, उनके बेटे कुणाल मेरे दोस्त हैं। एक्टर अपनी सेहत से जूझ रहे थे, उनका निधन हो गया, उन्हें राजकीय सम्मान दिया जाएगा। वह ऐसे कलाकार थे, जो हमेशा ‘भारत’ देखते थे, उनकी एक्टिंग बहुत अच्छी होती थी, चाहे वह ‘क्रांति’ हो या ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ उनमें हमेशा देशभक्ति की भावना रहती थी। मैं महाराष्ट्र सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहता हूं। मैंने ‘क्रांति’ पांच बार देखी थी।”
अभिनेता मनोज कुमार को राजकीय सम्मान दिया गया और अब उनका पार्थिव शरीर पवन हंस श्मशान घाट लाया गया है।
VIDEO | Mumbai: Mortal remains of veteran actor Manoj Kumar, who passed away at the age of 87, brought to Pawan Hans crematorium for last rites.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/sp2Oc9p6ml
दिग्गज दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने और उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बिंदु दारा सिंह उनके घर पहुंचे हैं।
दिग्गज दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार को राजकीय सम्मान दिया गया।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | State honour being accorded to actor Manoj Kumar
— ANI (@ANI) April 5, 2025
Legendary actor and film director Manoj Kumar passed away yesterday. At around 11:30 am today, Manoj Kumar's last rites will be performed at a cremation ground in Juhu. pic.twitter.com/Oxl3NImKsV
सायरा बानो ने भी दिवंगत एक्टर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। इसमें एक्ट्रेस ने अभिनेता से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें।
दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के घर से ली गई तस्वीरें और कुछ वीडियो सामने आए हैं। शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे जुहू स्थित श्मशान घाट पर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
#WATCH | Mumbai | Visuals from the residence of legendary actor and film director Manoj Kumar, who passed away early in the morning yesterday.
— ANI (@ANI) April 5, 2025
At around 11:30 am, Manoj Kumar's last rites will be performed at a cremation ground in Juhu. pic.twitter.com/w40uZ1DYzq
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का पार्थिव शरीर मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से अब उनके घर पर पर ले आया गया है।
VIDEO | Mortal remains of veteran actor Manoj Kumar, who passed away at the age of 87 yesterday, brought to his residence in Mumbai.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
His last rites will be performed later today at the Pawan Hans crematorium.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/dThAdDr7Id
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने बताया कि आज (शनिवार) सुबह करीब 9:30 बजे हम मनोज जी के पार्थिव शरीर को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से उनके आवास पर ले जाएंगे, जहां अंतिम संस्कार और प्रार्थना की जाएगी। इसके लगभग एक घंटे बाद घर से पवन हाउस के पास श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए जाएंगे।
एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मनोज कुमार को अमरोहा के एक कलाकार जुहैब खान ने चारकोल चित्र बनाकर श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान शख्स ने कहा कि मैंने अपनी कला के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ऐसी फिल्में बनाईं, जिन्होंने समाज को एक अच्छी दिशा दी।
सुनील शेट्टी ने पोस्ट में लिखा, “महान अभिनेता मनोज कुमार जी को विदाई- एक ऐसे आइकन जिन्होंने स्क्रीन पर देशभक्ति को परिभाषित किया और अपनी कालजयी कहानी से पीढ़ियों को प्रेरित किया। भारतीय सिनेमा और भारत की भावना में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। शांति से विश्राम करें, सर। आपकी विरासत अमर रहेगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है। एक्ट्रेस ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “उनकी फिल्में सिर्फ फिल्में नहीं थीं, वे भावनाएं थीं, वे प्रेरणा थीं। ‘क्रांति’, ‘पत्थर के सनम’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ आदि कुछ नाम हैं। मनोज कुमार, आपको हमेशा याद किया जाएगा।
मनोज कुमार के निधन पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है और श्रद्धांजलि दे रहा है। शत्रुघन सिन्हा ने भी मनोज कुमार के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें भारत रत्न बताया है।
शाहरुख खान ने मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “मनोज कुमार जी ने ऐसी फिल्में बनाईं, जिन्होंने हमारे देश, हमारे सिनेमा को ऊपर उठाया और बेजोड़ ईमानदारी के साथ एकता पर ध्यान केंद्रित किया। हर मायने में एक लीजेंड। उनकी फिल्मों ने एक युग को आकार दिया और हमारे सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ी। धन्यवाद सर। आप हमेशा हमारे लिए ‘भारत’ रहेंगे।”
प्रेम चोपड़ा और मनोज कुमार अच्छे दोस्त रहे हैं। अब मनोज कुमार के चले जाने के बाद प्रेम चोपड़ा उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
मनोज कुमार के अंतिम दर्शन करने के लिए फिल्मी दुनिया से जुड़े तमाम लोग पहुंच रहे हैं। फराह खान भी अपने भाई साहिद खान के साथ पहुंचीं।
मनोज कुमार के निधन से हर कोई दुखी है। रवीना टंडन भी उनके घर आखिरी दर्शन के लिए पहुंचीं। जहां मीडिया को रवीना ने बताया कि उनके पिता को फिल्मों में ब्रेक मनोज कुमार ने दिया था।
केआरके ने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी है और लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने मनोज कुमार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “RIP Manoj kumar Sahab! अब ना Manoj Kumar साहब रहे, ना Dilip Kumar Sahab! यानी की एक युग का अंत हो गया है! यही दुनिया है, जो यहाँ आया है वह जाएगा ज़रूर! वो भले ही कोई भी हो! अब क्रांति कोई नहीं बना पाएगा!”
RIP Manoj kumar Sahab! अब ना Manoj Kumar साहब रहे, ना Dilip Kumar Sahab! यानी की एक युग का अंत हो गया है! यही दुनिया है, जो यहाँ आया है वह जाएगा ज़रूर! वो भले ही कोई भी हो! अब क्रांति कोई नहीं बना पाएगा!? pic.twitter.com/0AZb5J0Qat
— KRK (@kamaalrkhan) April 4, 2025
पूनम ढिल्लों ने भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी है और उनकी फिल्मों को इंस्पिरेशन बताते हुए कहा है कि इन फिल्मों को परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।
#WATCH | On the demise of legendary actor and film director Manoj Kumar, actor Poonam Dhillon says, "…He made the most beautiful films, and all were family films that all can sit and watch together and take inspiration from." pic.twitter.com/lBAS2mYGl2
— ANI (@ANI) April 4, 2025
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “मनोज कुमार जी… एक सच्चे लीजेंड। अविस्मरणीय फिल्मों और यादों के लिए धन्यवाद।