बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और फैशन सेंस के लिए चर्चित हैं। 48 साल की उम्र में मलाइका की फिटनेस युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा है। वहीं, उनके ड्रेसिंग सैंस के लोग फैन हैं। हालांकि तमाम लोग ऐसे भी हैं जो उनके स्टाइल और कपड़ों को लेकर अक्सर खिंचाई करते हैं।
हाल ही में मलाइका, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की पार्टी में शामिल हुई थीं। जहां उन्होंने ब्लैक शीयर ड्रेस पहनी थी। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल कर रहे हैं। मलाइका ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में मलाइका ने उनकी ड्रेस को ट्रोल करने वालों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैंने बस सुना कि ड्रेस शानदार थी। मुझे बाकी कुछ नहीं पता।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें तो वो लोग पाखंडी हैं। वो रिहाना, जेनिफर लोपेज या बेयॉन्से को इस गाउन में देखते है तो उनपर तारीफों की बौछार कर देते हैं।” आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगर वही काम हम यहां कर दें तो ये लोग बोलने लगते हैं कि वो क्या कर रही है? वो एक मां है, वो यह है, वो वो है!’ पाखंडी क्यों बनें?
जब उनसे पूछा गया कि क्या ट्रोलिंग से वो शुरू से ही परेशान होती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि जब शुरुआत में लोग उनका मजाक बनाया करते थे तो उन्हें फर्क पड़ता था। एक्ट्रेस ने कहा, ”पैरेंट्स भी उन्हें बताया करते थे, ‘बेटा तुम्हें पता है कि किसी ने ये कहा, या किसी ने वो कहा। मैंने उन्हें बैठकर समझाया कि बस, यह सब कचरा पढ़ना बंद करो। अपनी एनर्जी को इस तरह की चीजों पर फोकस मत करो।”
इसके साथ ही मलाइका ने सिंगल मदर होने के अनुभव को भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि अरबाज से तलाक लेने के बाद उन्हें काफी परेशानी हुई थी। उन्हें लगता था सारी दुनिया उनके सिर पर नांच रही है। लेकिन उन्हें अपने बेटे और खुद के लिए बेहतर भविष्य चुनना था।