कुछ दिनों पहले मलाइका अरोड़ा पुणे से मुंबई लौटते वक्त एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थीं। जिसमें उन्हें काफी चोट भी आई। उस कार एक्सीडेंट ने उन्हें पूरी तरह से हिलाकर रख दिया। हालांकि वो अब शूटिंग पर लौट आईं हैं, लेकिन अब भी उस दुर्घटना के सदमें से पूरी तरह उभर नहीं पाई हैं।
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने एक्सीडेंट को याद करते हुए कई बातें साझा की। एक्ट्रेस ने कहा,”मुझे याद है कि मैं खून से लथपथ थी। मेरा परिवार, अर्जुन कपूर सब मेरे पास थे। हादसे के एक हफ्ते बाद मैंने खुद को आइने में देखा था। मेरे माथे पर चोट का निशान था। जो मुझे हादसे की याद दिला रहा था। ये निशान मुझे हमेशा उस रात की याद दिलाता रहेगा।”
मैं मरना नहीं चाहती थी: एक्ट्रेस ने कहा, ”मुझे अब भी याद है, मैं प्रार्थना कर रही थी, मैं उस रात मरना नहीं चाहती थी और अपनी आंखों की रोशनी खोने से डर रही थी। मुझे बताया गया कि दुर्घटना की रात मैं अपनी मां और बेटे को बुला रही थी। जिस दिन ये हादसा हुआ उस दिन शनिवार था और मैं सोमवार से काम पर लौटने की बात बोल रही थी। हालांकि में सोमवार को तो सेट पर नहीं लौट पाई, मगर 15 दिन बाद मैंने काम शुरू कर दिया।
कार में बैठने से लगने लगा था डर: मलाइका ने बताया, ”शुरुआत में मैं सदमे में थी। जो भी मुझे मिलने आता था मैं मुस्कराते हुए बार-बार उन्हें सब बताती थी कि क्या हुआ। मैं ऑटोपायलेट मोड में थी। मैं केवल तभी रोती थी जब मैं अकेली होती, उन पलों को फिर से जी रही होती थी। 15 दिनों तक मुझे कार में बैठने में भी डर महसूस होता था। मुझे पता था कि ये कुछ दिनों के लिए है और मैं उसे बार-बार याद भी नहीं करना चाहती थी। मैं सही से देख नहीं पा रही थी, क्योंकि एक्सीडेंट के समय कांच के छोटे-छोटे टुकड़े मेरी आंखों में घुस गए थे।”
काम पर लौटने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, ”पहला दिन मैं डरी हुई थी। दो हफ्ते बिस्तर पर रहने के बाद मैं खुद को दोबारा चोट पहुंचाने से डर रही थी। लेकिन मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि हर कोई मुझे प्यार दे रहा था और मेरा ख्याल रख रहा था। मैं काम पर लौटने से डर रही थी, लेकिन जैसे ही डायरेक्टर ने लाइट, कैमरा एंड एक्शन कहा मैं एक अलग दुनिया में पहुंच गई। अब मैं खुश हूं।”