रुका फरहान का ‘तूफान’

कोरोना की दूसरी लहर ने बॉलीवुड की हालत खस्ता कर दी है। सिनेमाघर तो बंद थे। शूटिंग बंद थी। तो अधिकांश फिल्मवालों ने कुछ न कुछ ऐसा करना शुरू किया, जिससे कोरोना के दौर में लोगों की मदद हो जाए। हमेशा की तरह सोनू सूद ने अपनी तरह से लोगों की सहायता की। प्रियंका चोपड़ा से लेकर वीर दास तक ने पैसे इकट्ठे किए और कोरोना प्रभावितों के जीवन में खुशियों के कुछ पल जुटाने की कोशिशें की। कुछ लोग ज्यादा इमोशनल हो गए तो उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाया और कहा कि समय ऐसा नहीं है कि वे अपना जन्मदिन भी मनाएं। फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ के निर्माताओं ने सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा कि वे कोविड-19 के इस दौर में अपनी फिल्म यूनिट के लोगों और उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी फिल्म तूफान की रिलीज रोक रहे हैं।

निर्माताओं ने कहा कि वे कोरोना से प्रभावितों के साथ हैं। फिल्म बीते साल रिलीज के लिए तैयार थी। इसे 21 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाना था। यह ओटीटी पर रिलीज करने के लिए ही बनाई गई थी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित इस फिल्म में फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं। थियेटर में फिल्म रिलीज रोकने से कोरोना नियंत्रण में मदद मिलने की बात तो सुनी थी। मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज रोकने से भी कोरोना नियंत्रण में मदद मिल सकती है या कोरोना प्रभावितों का साथ दिया जा सकता है, ऐसा उदाहरण पहली बार सामने आया है।

जैकलीन का जलवा

जैकलीन फर्नांडीज के जलवे हैं। मोस्ट वांटेड भाई उन पर इतने मेहरबान हैं कि दूसरी हीरोइनें ईर्ष्या में काली पड़ी जा रही हैं और सोच रही हैं कि आखिर इस श्रीलंकाई सुंदरी ने ऐसा कौनसा जादू किया है, जो सलमान उन पर फिदा हैं। पहले तो सलमान खान ने कोरोना के दौर में जैकलीन को अपनी निगहबानी में लिया और उन्हें अपने पनवेल वाले फॉर्म हाउस में रहने की जगह दी। फिर ‘राधे’ में एक आइटम सांग में उन्हें मौका दिया। इन दिनों भी सलमान जैकलीन की जमकर तारीफें कर रहे हैं। जैकलीन ने सलमान के साथ ‘राधे’ में आइटम सांग ‘दिल दे दिया…’ किया है। सलमान का कहना है कि इस गाने को करते हुए जैकलीन के घुटनों में सूजन तक आ गई थी मगर जैकलीन रुकी नहीं और उन्होंने गाना पूरा किया।

लोग हिसाब-किताब लगा कर समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यह तारीफ एक निर्माता (सलमान का परिवार ‘राधे’ का निर्माता भी है) द्वारा अपनी हीरोइन की है या एक हीरो के द्वारा की गई हीरोइन की तारीफ है। मगर जो लोग सलमान खान को जानते हैं उन्हें पता है कि सलमान खान कभी अपनी हीरोइनों से बंधकर नहीं रहे। आज जैकलीन है तो कल कोई और हो सकती है। जैकलीन ‘किक’ और ‘रेस 3’ जैसी फिल्मों में पहले भी सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं। जैकलीन इन दिनों व्यस्त अभिनेत्री हैं जो रणवीर सिंह के साथ ‘सर्कस’, जॉन अब्राहम के साथ ‘अटैक’, अक्षय कुमार के साथ ‘बच्चन पांडे’ और ‘राम सेतु’ तथा सैफ अली खान के साथ ‘भूत पुलिस’ में काम कर रही हैं।

हुडा की हैट्रिक

बीस सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं रणदीप हुडा, मगर फिल्मी दुनिया में किसी के करिअर को जिस करंट की जरूरत होती है, वह उन्हें मिल नहीं पाया। अब ‘राधे द मोस्ट वांटेड भाई’ में वह सलमान खान के साथ हैट्रिक करने जा रहे हैं। इससे पहले वह सलमान के साथ ‘किक’ और ‘सुलतान’ जैसी फिल्में कर चुके हैं। ‘किक’ और ‘सुलतान’ ने सलमान का तो भला किया, मगर रणदीप हुडा वहीं के वहीं रह गए। माना जा रहा है कि अगर ‘राधे’ चल गई तो हो सकता है रणदीप की किस्मत भी खुल जाए, क्योंकि वह फिल्म में मेन विलेन हैं।