आज 20 मई को महाराष्ट्र में वोटिंग जारी है। जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्स सोमवार को वोट डालने पहुंचे, जिनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल भी वोट डालने अपने बूथ पर पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और जो लोग वोट नहीं डाल रहे हैं उन पर अपना गुस्सा जाहिर किया। अब परेश रावल का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, लोग एक्टर को वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं।
वोट न देने वालों पर भड़के परेश रावल
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल वोट ना देने वाले लोगों पर भड़कते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि ‘अभी आप कहोगे सरकार ये नहीं करती है वो नहीं करती है। अभी आज फिर मतदान नहीं करोगे। तो उसके लिए जिम्मेदार आप हो, जिसने मतदान नहीं किया वो जिम्मेदार है और सरकार जिम्मेदार नहीं है। जो लोग वोट नहीं डाल रहे हैं उनके लिए कोई तो प्रावधान होना चाहिए। या तो उनका टैक्स बढ़ा दो, कुछ ना कुछ सजा या रिएक्शन होना चाहिए। ऐसे लोगों को छोड़ना नहीं चाहिए और एक्शन लेकर हम सभी तक यह संदेश पहुंचा सकते हैं कि वोट देना सिर्फ अधिकार ही नहीं है बल्कि जरूरी भी है।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
परेश रावल के बयान पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘इनकी अपनी अलग ही दुनिया है, ये जरा बताएं कि इन्होंने वोट करने के लिए कितने जागरूकता अभियान चलाए? बस जनता को सजा दो, टैक्स वसूलो, यही भाजपा की सोच है, किसी न किसी बहाने से जनता से पैसा लूटा जाए।’ एक यूजर ने लिखा कि तो ‘यहां भी तानाशाही होने वाली है।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘परेश रावल अपनी पार्टी को जिताना चाहते हैं, इसलिए सबसे वोट डालने की अपील कर रहे हैं, सर आपके ज्ञान की किसी को जरूरत नहीं है।’
इन एक्टर-एक्ट्रेस ने भी दिया वोट
बता दें कि अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, सान्या मल्होत्रा, राजकुमार राव, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और जाह्नवी कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों को भी मुंबई में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए जाते देखा गया।