Lockdown 4: कोरोना वायरस के चलते देश में इन दिनों लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है। हालांकि पहले तीन चरण के मुकाबले इस चरण में तमाम रियायतें भी दी गई हैं। जिसमें घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत भी शामिल है। उड़ान सेवा शुरू होने के बाद टीवी और फिल्म सेलेब्स ने इसका फायदा उठाया और मुंबई छोड़ अपने-अपने होमटाउन की तरफ रवाना हो गए।

लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ छूट प्रदान की गई हैं, जिसमें घरेलू उड़ानों से लेकर स्पेशल रेलगाड़ियां तक चलनी शुरू हुईं। ऐसे में कई टीवी और फिल्म स्टार्स ने भी इसका फायदा उठाया औऱ बैग पैक कर मुंबई छोड़ अपने अपने घरों को निकल पड़े। इनमें से एक हैं राधिका मदान। अंग्रेजी मीडियम एक्ट्रेस राधिका मदान पिछले दिनों एयरपोर्ट पर अपने सामान के साथ दिखाई दी थीं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी। राधिका ने भी अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टा पर शेयर की थी औऱ लिखा था- मैं आ रही हूं मां।’

राधिका के अलावा टीवी स्टार पार्थ समथान भी अपने होमटाउन जाने के लिए एयरपोर्ट पर दिखे। उन्होंने भी मुंबई से हैदराबाद की डोमेस्टिक फ्लाइट पकड़ी। इस दौरान पार्थ की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। पार्थ इस दौरान पीपीई किट पहने दिखाई दिए। बताते चलें पार्थ स्टार प्लस के शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग की भूमिका निभाते हैं।

शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर रोहन मेहरा भी लॉकडाउन के बीच मुंबई से अमृतसर जाते दिखे। उन्होंने पहले मुंबई से दिल्ली औऱ फिर दिल्ली से अमृतसर की फ्लाइट पकड़ी। रोहन ने भी इंस्टा पर अपनी तस्वीर शेयर की। उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि वह 6 महीने के बाद घर जा रहे हैं।

एक्टर हिमाश कोहली भी मुंबई से दिल्ली आ पहुंचे हैं। बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक-हिमांश ने कहा कि वह अपने परिवार के पास आ पहुंचे हैं। उन्होंने तो ये भी कहा कि वह घर जाने के लिए इतना बेचैन थे कि वह सड़क मार्ग से भी आने को तैयार थे।’