उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर जमीन विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले पवन पांडे ने आरोप लगाया है कि 2 करोड़ की जमीन को 5 मिनट बाद 18 करोड़ की खरीदी गई है। पवन ने कहा, 10 मिनट पहले 2 करोड़ में जमीन का बैनामा हुआ और उसी दिन फिर साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट हुआ। यानी पवन ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन के नाम पर पैसे खाने का आरोप लगाया है।
इस मुद्दे पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनके द्वारा संसद में दिए गए एक भाषण के दौरान का है. लालू यादव इसमें कहते हैं, ‘दुनिया में आए हैं तो कुछ काम करिए और जनता के पैसे से जल पान करिए।’
दरअसल लालू यादव ने ये भाषण साल 2011 के अन्ना आंदोलन के बाद का है। इसमें वह आंदोलन करने वाले नेताओं पर ये आरोप लगाते हैं। लालू यादव के इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी अलग-अलग आ रही हैं। अहमद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘लालू प्रसाद यादव की कही हुई बात आज सच हो रही है। चंदा जीवी हैं सब।’
“दुनिया में आए हैं तो कुछ काम करिए।
चंदा के पैसे से जलपान करिए।।”
भविष्यद्रष्टा लालू प्रसाद यादव जी को ऐसे ही जननायक नही कहा जाता है। मौकापरस्त दलों और नेताओं के कथनी और करनी को समझते हैं। बरसो पहले कही बात आज सही साबित हो रही है। #चंदाजीवी #ChandaChorBJP
क्रेडिट- Vikas Yadav pic.twitter.com/nzR1xmE4rY— Samajwadi Party – USA NRI Community (@SamajwadiUsa) June 15, 2021
लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में भी जमानत मिल गई है और अभी वह दिल्ली में ही स्वास्थ्य का लाभ ले रहे हैं। लालू से यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी दिल्ली में मुलाकात की थी। लालू से मुलाकात के बाद अखिलेश ने ट्विटर पर तस्वीर भी साझा की थी। इसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
क्यों हुआ जमीन पर विवाद: जमीन विवाद में राम मंदिर ट्रस्ट का नाम आने के पीछे का मुख्य कारण हैं एग्रीमेंट के गवाह। एग्रीमेंट और बैनामा दोनों में ही ट्रस्टी अनिल मिश्रा और अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय गवाह हैं। पवन सिंह ने आरोप लगाए हैं कि जिस जमीन को 2 करोड़ रुपए में खरीदा गया, उसी जमीन का 10 मिनट बाद साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट क्यों हुआ? अब 5 मिनट में ही 2 करोड़ की जमीन साढ़े 18 करोड़ की कैसे हो गई? और इसके गवाह भी राम मंदिर के ट्रस्टी हैं।
भाग्य से होते हैं 11-12 बच्चे- बाबा रामदेव के सवाल पर लालू यादव ने यूं दिया था जवाब