कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर मोदी सरकार पर मजाकिया टिप्पणी करते रहते हैं। इसी बहाने वह सरकार पर तीखा तंज भी कसते हैं। अब कामरा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ‘मैं मोदी जी से नफरत नहीं करता, लेकिन…।’ कुणाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कुणाल कामरा वीडियो में कहते हैं कि ‘मैं मोदी से नफरत नहीं करता हूं लेकिन जब उनकी शक्ल देखता हूं तो गुस्सा आ जाता है।’ कुणाल कामरा के इस वीडियो लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘जिसने अपना करियर सिर्फ एक इंसान से नफरत कर के बनाया हो तो उस सज्जन से कैसे नफरत कर सकता है कोई?’

एक अन्य यूजर ने लिखा कि’ उन लोगों से नफरत क्यों करेंगे जिनसे आपकी कमाई हो रही है। आखिर आपने मोदी के बारे में बात करके अपना करियर बनाया है तो नफरत क्यों। आप उनके बिना बेरोजगार रहेंगे।’ सुजय भट्टाचार्य ने लिखा कि ‘मुझे ये नहीं समझ आ रहा है कि कैसे वहां मौजूद लोगों को हंसी आ रही है।’

चुलबुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बिना मोदी का नाम लिए , कहीं तुम्हारे पास कोई काम नहीं बचता। शुक्र हैं कि मोदी हैं इसलिए तुम उनके नाम पर जी रहे हो।’ संजीव सिन्हा ने लिखा कि ‘कुणाल कामरा पर ही लोग हंसते हैं तो इन्हें लगता है कि लोग इनके जोक पर हंस रहे हैं।’ राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हां, इसीलिए मोदी के डर से मुंबई छोड़कर भाग गए ना?’

ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गुस्सा मुझे भी आता है तुम्हारी शक्ल देखकर।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कुछ लोग खुद को फेमस करने के लिए दूसरों को गाली देने का ही काम करते हैं।’ संजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार आते ही तुम खुद को जेल में बंद करने वाले थे ना, उसका क्या हुआ?’

बता दें कि कुणाल कामरा अपने बयानों, ट्वीट और स्टैंडअप कॉमेडी को लेकर कई बार विवादों में आ चुके हैं। उन पर कार्रवाई की मांग भी की जा चुकी है। मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर कुणाल ने ट्वीट कर लिखा था कि “कथित तौर पर, वर्षों पहले एक फेसबुक पोस्ट डालने से एक मुस्लिम गिरफ्तार हो सकता है तो लाइव टीवी पर नफरत फैलाना जो देश को शर्मसार करता है, उसे वाई प्लस सुरक्षा दी जाती है।”