कर्नाटक में नए सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंची जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने घाटी में अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की मांग करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है।

महबूबा ने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 बहाल नहीं हो जाता, वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन उनकी पार्टी चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। अब मेहबूबा के इस बयान पर जाने माने कवि कुमार विश्वास ने टिप्पणी की है।

कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी है। कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने महबूबा मुफ्ती पर तंज कसते हुए कहा कि आप बस अंतिम सांस तक अपने इस निर्णय पर टिकी रहना।

कुमार विश्वास ने किया ट्वीट

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आपके इस निर्णय का हम ह्रदय से स्वागत करते हैं बुआ। आप बस अंतिम सांस तक अपने इस निर्णय पर टिकी रहना। अपने बच्चों से भी कह कर जाना कि आपके इसी निर्णय को आगे लेकर जाएं। कश्मीर की खुशहाली के लिए आपका और आपके जैसे दोनों परिवारों का अब जीवन भर ‘भूतपूर्व’ बने रहने वाला यह अभूतपूर्व बलिदान, कश्मीरवासी सदैव याद रखेंगे।”

महबूबा मुफ्ती का बयान

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘लोकसभा चुनाव के बारे में हम सोच सकते हैं कि लड़ना है या नहीं लड़ना है, लेकिन विधानसभा के चुनाव हम 370 की बहाली तक नहीं लड़ेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव (जम्मू कश्मीर) होते नहीं दिख रहे हैं।

केंद्र सरकार ने 2019 में हटाई धारा 370

बता दें कि महबूबा मुफ्ती लगातार जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का विरोध करती रही हैं। कई बार वह केंद्र के इस फैसले का विरोध कर चुकी हैं। गौरतलब है कि अगस्त 2019 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 को खत्म करते हुए जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में विभाजित कर दिया था। आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर को एक विशेष अधिकार देती थी।