दिल्ली सरकार दावा कर रही है कि कोरोना से बिगड़े हालात धीरे-धीरे काबू में आ रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब उनकी नई चुनौती दिल्लीवासियों को वैक्सीन लगाने की है। इस बीच उनके पुराने साथी रहे कुमार विश्वास ने अप्रत्यक्ष रूप से उन पर तंज कसा है। कुमार ने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल के द्वारा किए जा रहे दावों पर सवाल खड़े किए हैं।
कुमार विश्वास का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे तमाम राजनेताओं के साथ-साथ केजरीवाल पर भी अप्रत्यक्ष तौर से तंज कसते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में कुमार विश्वास कहते हैं- तुम्हारी घरवाली बीमार हुई, तुम्हारे मंत्री बीमार हुए तो मेदांता में भर्ती हुए। हालांकि कुमार विश्वास ने अब इस गुस्से पर माफी भी मांगी है।
दी लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कुमार विश्वास ने कहा था, ‘दो-दो हजार करोड़ के चैनलों और अखबारों में पैसे फेंक-फेंककर विज्ञापन दिया। केरल में भी चेहरा छपवा दिया कि वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर बना दिया। तुम्हारी घरवाली बीमार हुई। तुम्हारे मंत्री बीमार हुए। तुम्हारे बच्चे बीमार हुए तो जाकर लेटे मेदांता में। हमारे पास पैसे हैं तो कह देंगे यहां बेड चाहिए। कल मैं शिक्षा मंत्री बन जाऊं और मेरे पोते पढ़ने लगें विदेश में तो लोग मुझसे सवाल नहीं पूछेंगे?’
कुमार विश्वास ने आगे कहा, ‘कितने साल चाहिए। बच्चे पढ़े हैं तुम्हारी प्राइवेट अस्पतालों में। पता नहीं इन्हें नींद कैसे आती है। पता नहीं इनकी चर्बी मोटी हो गई। अब तो इनके साला-साले सब तर गए। चारों तरफ जब भीड़ इकट्ठी हो जाती है तो आवाजें नहीं सुन पातीं। रावण के साथ भी ऐसा ही हुआ था जब तक उसे आवाज सुनने को मिली तो बहुत देर हो चुकी थी।’
कुमार विश्वास का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसी बीच उन्होंने अपने इस इंटरव्यू को लेकर सफाई दी है और एक तरीके से माफी भी मांगी है। कुमार ने ट्वीट किया, ‘इस अनावश्यक गुस्से के लिए माफ़ी चाहता हूं। एक अच्छे सात्विक काम के बीच में तामसिक विषयों पर क्रोध आना समय व ऊर्जा की हानि है। ख़ैर अब चलिए, काम पर जुटते हैं। बहुत गांववालों तक पहुंचानी हैं कोविड केयर किट।’
इस अनावश्यक ग़ुस्से के लिए माफ़ी चाहता हूँ।एक अच्छे सात्विक काम के बीच में तामसिक विषयों पर क्रोध आना समय व ऊर्जा की हानि है।ख़ैर अब चलिए, काम पर जुटते हैं।बहुत गाँववालों तक पहुँचानी हैं कोविड केयर किट। #लड़ेंगे_जीतेंगे https://t.co/o9GVHbMzHD
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 27, 2021
उन्होंने केजरीवाल के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा था कि अमानती गुंडों को भेजो तुम और उठाएं दूसरे। दरअसल केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं से उस दौरान बंद पड़ी सड़क को खुलवाने के लिए शाहीन बाग जाने की अपील की थी, जिसपर कुमार विश्वास भड़क गए थे और ये जवाब दिया था।