कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के शायराना वॉर में कुमार विश्वास भी कूद पड़े हैं। दरअसल इसकी शुरुआत राहुल गांधी के एक ट्वीट से हुई जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर शायराना अंदाज में निशाना साधा था। राहुल गांधी ने अमित शाह के सीमा सुरक्षा पर दिए एक बयान को लेकर तंज कसते हुए लिखा था, सबको मालूम है सीमा की हकीकत, लेकिन दिल बहलाने को ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर अब केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनपर शायराना अंदाज में पलटवार किया है।

राजनाथ सिंह ने मिर्ज़ा ग़ालिब के एक शेर को अलग अंदाज में लिखते हुए कहा, ‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै,‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै…।’ राजनाथ सिंह के इस शायराना पलटवार पर कुमार विश्वास भी चुप नहीं बैठे। राहुल गांधी और राजनाथा सिंह को संबोधित करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा, ‘आदरणीय राजनाथ सिंह जी व प्रिय राहुल गांधी जी! आप लोग क्रमशः “देश व पार्टी” की समुचित चिंता व ध्यान रखें! शायरी व कविता हम जैसे तुच्छ-जन के लिए छोड़ दें। चचा ग़ालिब भी कल ख़्वाब में आकर आपसे यही कहने की दरखास्त रहे थे!’

राहुल गांधी और राजनाथ सिंह के शायराना वॉर में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी पीछे नहीं रहे और केंद्रीय मंत्री पर तंज कसते हुए लिखा, ‘कमल न तोड़ ले ये हाथ कहीं, ध्यान सारा इधर लगाए हैं ! हाथ से ध्यान हटा दीजिये, आप सीमा की सुरक्षा कीजिये!’ शशि थरूर यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक और ट्वीट किया- ‘हे नाथ ! आप क्यों घबराए हैं ? क्या सीमा विवाद नहीं सुलझ पाए हैं? पूछते हैं गालिब, बता दीजै क्या चीनी लद्दाख में घुस आए हैं?’

शायराना अंदाज में राजनेताओं के इस वॉर में यूजर्स भी खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, विश्वास जी राजनाथ जी के पूरे राजनीतिक जीवन में पहली बार हम लोगों ने उनका यह अंदाज देखा है। मुझे उम्मीद है आपको भी मजा आया होगा। उनको इसी अंदाज में रहने दीजिए। क्योंकि सुना है राहुल गांधी भी किसी मदारी वाले से ट्रेनिंग ले रहे हैं।

वहीं एक यूजर ने कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए लिखा, अच्छा आप राजनीति करके छोड़ भी दें और वे बेचारी दूसरे की शायरी भी न करें। इसके साथ एक यूजर ने राजनाथ सिंह के ट्वीट पर कहा, ना ये शेर मिर्ज़ा ग़ालिब का है, और ना ही उनके अन्दाज़ का। मज़हर लखनवी का शेर है- दर्द हो दिल में तो दवा कीजे। और दिल ही ना हो तो क्या कीजे। ग़ालिब और शायरी को माफ़ कर दें।

गौरतलब है कि बिहार से जुड़ी डिजिटल रैली के दौरान अमित शाह ने कहा था कि अमेरिका और इजरायल के बाद अगर कोई देश अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम है तो वो भारत है। और यह पूरी दुनिया यह मान रही है। राहुल गांधी ने अमित शाह के इसी बयान को ट्विटर पर शेयर करते हुए उनपर कटाक्ष किया था।