मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के नेता रह चुके कुमार विश्वास कोरोना संकट में लोगों के लिए खूब मददगार साबित हो रहे हैं। उन्होंने गावं-गांव तक पहुंचकर लोगों की कोरोना में मदद की। इतना ही नहीं, वह सरकार की लापरहवाहियों को लेकर भी लगातार मुखर नजर आए। डिबेट शो से लेकर ट्विटर तक में कुमार विश्वास ने केंद्र और राज्य सरकारों को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुमार विश्वास मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहते हैं कि इकोनॉमी कैशलेस हो गई है और सरकार शेमलेस हो गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा, “ये तो रामदेव के भी पिता जी निकले। ये भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने टैक्स सेलिब्रेट करा दिया। क्योंकि जिस दिन जीएसटी लागू हुआ, पटाखे छूटने लगे। ये देश में ऐसी हालत ला देंगे, जब लोग रात को खाना खाकर डांस करेंगे कि खाना मिला, खाना मिला।”
कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “इकोनॉमी कैशलेस हो गई, सरकार शेमलेस हो गई। विपक्ष क्लूलेस हो गया, मीडिया गट्सलेस हो गई और हम हेल्पलेस हो गए।” पीएम मोदी के अलावा कुमार विश्वास ने कांग्रेस पर भी तंज कसा और कहा, “उनके पास तो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो छह महीने बाहर और छह महीने फील्ड में रहता है।”
कुमार विश्वास ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए आगे कहा, “भाजपा का तो 12 साल का करवाचौथ टूटा है, ये तो लूटने को बेताब हैं। नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार है, ऐसे में इस देश को विपक्ष की नहीं बल्कि विकल्प की जरूरत है। देश के पीएम के पास विजन के नाम पर केवल टेलीविजन ही है, केवल इवेंट है।”
वीडियो में कुमार विश्वास ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी फटकार लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में छह महीने का बच्चा क्यों मर गया, वह आपसे नौकरी मांग रहा था क्या? उसने आपसे केवल ऑक्सीजन ही तो मांगा था।
इसके अलावा कुमार विश्वास ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एनडीटीवी को भी इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि वह भाजपा के पीएम नहीं हैं बल्कि 130 करोड़ जनता के पीएम हैं। अगर वह अच्छा काम करेंगे तो हम उनकी तारीफ करेंगे, अगर वह बुरा काम करेंगे तो हम उनकी निंदा भी करेंगे। बता दें कि बीते दिन कुमार विश्वास ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में केंद्र व राज्य सरकारों को लेकर कहा था कि ये उन लोगों की मदद तक नहीं कर पाए, जिन्होंने इनके लिए लाठियां खाईं।
